Lok Sabha Election 2024: ‘पीएम मोदी से ज्यादा लोकतांत्रिक कोई दूसरा नेता नहीं’, केजरीवाल के बयान पर बोले प्रमोद आचार्य
Lok Sabha Election 2024: सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएम मोदी की उम्र पर दिए बयान बीजेपी ने AAP पर जोरदार पलटवार किया है. इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य कृष्णम ने भी कहा है कि पीएम मोदी से ज्यादा लोकतांत्रिक नेता कोई दूसरा नहीं है.
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी की उम्र को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर राजनीतिक बयानबाजी का नया दौर शुरू हो गया है. जेपी नड्डा और अमित शाह के पलटवार के बाद पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से ज्यादा लोकतांत्रिक नेता कोई दूसरा नहीं है. बता दें, प्रमोद आचार्य ने यह बात ऐसे समय में की है जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की उम्र को लेकर कटाक्ष किया है. वहीं केजरीवाल के बयान के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी उनपर पलटवार किया है.
पीएम मोदी से ज्यादा लोकतांत्रिक नेता कोई नहीं- प्रमोद आचार्य
पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से ज्यादा लोकतांत्रिक कोई दूसरा नेता नहीं है. विपक्ष हर दिन पीएम मोदी को अपशब्द कहता है. विपक्ष उन्हें एक तानाशाह करार देता है. लेकिन अगर पीएम मोदी तानाशाह होते तो विपक्ष ऐसा नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
अमित शाह ने भी किया पलटवार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पलटवार किया है. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी बीजेपी और देश का नेतृत्व करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और INDI Alliance वालों को खुश होने की जरूरत नहीं है. शाह ने कहा कि केजरीवाल को क्लीन चिट नहीं मिली है, वे केवल चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर हैं. 2 जून को वे फिर से जेल में होंगे.
विपक्ष को सता रहा हार का डर- जेपी नड्डा
वहीं केजरीवाल के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गया है. उन्होंने कहा कि देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य रह गया है. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण हर तरफ पीएम मोदी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है. ऐसे में ये अब पीएम मोदी की उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं.
क्या था केजरीवाल का बयान
दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 में कहा था कि बीजेपी में 75 साल की उम्र के बाद नेता रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगले साल पीएम मोदी 75 साल के हो रहे हैं, तो क्या वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. केजरीवाल के इस बयान से बीजेपी बौखला गई है. बीजेपी के कई और नेताओं ने भी पलटवार किया है.