27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: चौथे चरण में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़े सामने आये हैं, उसके अनुसार शाम पांच बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गए. चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुआ.

लाइव अपडेट

अधीर रंजन चौधरी ने डाला वोट

कांग्रेस सांसद और बरहामपुर से पार्टी उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

5 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

आसनसोल – 69.43 फीसदी

बहरामपुर – 76.43 प्रतिशत

बर्धमान पूर्वी – 77.36 फीसदी

बीरभूम – 75.45 फीसदी

बोलपुर – 77.77 फीसदी

बर्धमान दुर्गापुर – 75.02 फीसदी

कृष्णानगर – 77.29 प्रतिशत

रानाघाट – 77.46 प्रतिशत

5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

आंध्र प्रदेश – 68.04 प्रतिशत

बिहार – 54.14 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर – 35.75 प्रतिशत

झारखंड – 63.14 प्रतिशत

मध्य प्रदेश – 68.01 प्रतिशत

महाराष्ट्र – 52.49 प्रतिशत

ओडिशा – 62.96 प्रतिशत

तेलंगाना – 61.16 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश – 56.35 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल – 75.66 प्रतिशत

5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

आंध्र प्रदेश – 68.04 प्रतिशत

बिहार – 54.14 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर – 35.75 प्रतिशत

झारखंड – 63.14 प्रतिशत

मध्य प्रदेश – 68.01 प्रतिशत

महाराष्ट्र – 52.49 प्रतिशत

ओडिशा – 62.96 प्रतिशत

तेलंगाना – 61.16 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश – 56.35 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल – 75.66 प्रतिशत

5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में शाम 5 बजे तक देशभर में कुल 62.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

आंध्र प्रदेश – 68.04 प्रतिशत

बिहार – 54.14 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर – 35.75 प्रतिशत

झारखंड – 63.14 प्रतिशत

मध्य प्रदेश – 68.01 प्रतिशत

महाराष्ट्र – 52.49 प्रतिशत

ओडिशा – 62.96 प्रतिशत

तेलंगाना – 61.16 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश – 56.35 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल – 75.66 प्रतिशत

बंगाल में बंपर वोटिंग, 3 बजे तक 66 फीसदी से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हो रही है. 3 बजे तक राज्य में कुल 66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

बहरामपुर - 65.57 प्रतिशत

कृष्णानगर - 66.37 प्रतिशत

रानाघाट - 66.18 प्रतिशत

वर्धमान पूर्वी - 67.83 फीसदी

वर्धमान दुर्गापुर - 67.92 फीसदी

आसनसोल - 60.26 फीसदी

बोलपुर - 69.08 फीसदी

बीरभूम - 64.98 फीसदी

3 बजे तक देशभर में कुल 52.60 प्रतिशत मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 66 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक देशभर में कुल 52.60 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 66.05 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

आंध्र प्रदेश - 55.49 प्रतिशत

बिहार - 45.23 प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर - 29.93 प्रतिशत

झारखंड - 56.42 प्रतिशत

मध्य प्रदेश - 59.63 प्रतिशत

महाराष्ट्र - 42.35 प्रतिशत

ओडिशा - 52.91 प्रतिशत

तेलंगाना - 52.34 प्रतिशत

उत्तर प्रदेश - 48.41 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल - 66.05 प्रतिशत

टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल को बताया अपना तीसरा घर

टीएमसी सांसद और आसनसोल से पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मेरे पास 3 घर हैं, पटना, मुंबई और आसनसोल. लोगों ने देखा है कि मैं हमेशा हर स्थिति में यहां रहा हूं और यही कारण है कि मैं यहां आराम से बैठा हूं. यहां लोग मुझसे प्यार करते हैं.

रेणुका चौधरी ने खम्मम में वोट अपना डाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने आज तेलंगाना के खम्मम में अपना वोट डाला.

कीर्ति आजाद बोले- हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं कर रही बढ़-चढ़कर वोट

बीजेपी नेता दिलीप घोष के बयान पर बर्धमान दुर्गापुर से टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने कहा, हमारी जीत सुनिश्चित करने के लिए महिलाएं बढ़-चढ़कर वोट कर रही हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी के पास कार्यकर्ता नहीं हैं और वो वोट के लिए लोगों को गुमराह करते हैं. लेकिन लोग सब समझ चुके हैं इन 10 वर्षों में. क्या आपको अब तक कदाचार की कोई शिकायत मिली है? भाजपा ने पश्चिम बंगाल को काफी हद तक बदनाम किया है.

चौथे चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान

-आंध्र प्रदेश में 40.26%

-बिहार में 34.44%

-जम्मू और कश्मीर में 23.57%

-झारखंड में 43.80%

-मध्य प्रदेश में 48.52%

-महाराष्ट्र में 30.85%

-ओडिशा में 39.30%

-तेलंगाना में 40.38%

-उत्तर प्रदेश में 39.68%

-पश्चिम बंगाल में 51.87%

बंगाल में बीजेपी नेता दिलीप घोष की गाड़ी के सामने टीएमसी के कार्यकर्ताओ का ड्रामा

बंगाल के मंतेश्वर में दुर्गापुर लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की गाड़ी के सामने टीएमसी के कार्यकर्ताओ का ड्रामा देखने को मिला. वे वाहन के आगे सो गए. इसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई.

बीजेपी की 400 सीटें पार करने की उम्मीद काफी पहले ही टूटी: पूनम सिन्हा

आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने कहा कि बीजेपी की 400 सीटें पार करने की उम्मीद काफी पहले ही टूट चुकी थी. देखते हैं क्या होता है.

बंगाल के मोंटेश्वर में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई, टूटी नाक

बंगाल के बर्दवान जिला के मोंटेश्वर में बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई की खबर है जिसमें उसे गंभीर चोट लगी है. बीजेपी कार्यकर्ता की नाक टूट गई है. इधर, दुर्गापुर में BJP-TMC कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. जानकारी है कि मुर्शिदाबाद के भरतपुर में केंद्रीय बल के जवानों ने हल्के बल का प्रयोग किया है.

बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने किया मतदान

महाराष्ट्र की बीड संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने बीड स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया जिसका वीडियो सामने आया है.

उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार : माधवी लता

हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र से एक उम्मीदवार हूं. कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है.

बंगाल में पिता के बदले पुत्र ने किया मतदान, पूछे जाने पर नहीं दे सका कोई जवाब

बंगाल के जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीमसा प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 199 में पिता के बदले उसके पुत्र ने मतदान किया. जब उनसे इस संबंध में सवाल किया गया तो दोनों मे से किसी ने भी सटीक जवाब नहीं दिया.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक देशभर में 24.87% मतदान हुआ.

-आंध्र प्रदेश में 23.10%

-बिहार में 22.54

-जम्मू और कश्मीर में 14.94%

-झारखंड में 27.40%

-मध्य प्रदेश में 32.38%

-महाराष्ट्र में 17.51%

-ओडिशा में 23.28%

-तेलंगाना में 24.31%

-उत्तर प्रदेश में 27.12%

-पश्चिम बंगाल में 32.78%

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक देशभर में 24.87% मतदान हुआ.

-आंध्र प्रदेश में 23.10%

-बिहार में 22.54

-जम्मू और कश्मीर में 14.94%

-झारखंड में 27.40%

-मध्य प्रदेश में 32.38%

-महाराष्ट्र में 17.51%

-ओडिशा में 23.28%

-तेलंगाना में 24.31%

-उत्तर प्रदेश में 27.12%

-पश्चिम बंगाल में 32.78%

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने डाला वोट

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोडंगल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया मतदान

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने KVRS स्कूल (सिद्दीपेट, मेडक ) में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि 65-70 प्रतिशत मतदान तो कम से कम होना ही चाहिए.

टीएमसी पंचायत सदस्य पर नशे में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप

टीएमसी पंचायत सदस्य पर नशे में कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगा है. आरोप है कि आसनसोल दक्षिण विधानसभा के नूतन एगरा गांव में टीएमसी पंचायत सदस्य विवेक मंडल ने नशे में धुत्त होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें बीजेपी नेता और जिला परिषद प्रत्याशी विप्लव मंडल तथा आसनसोल जिला युवा मोर्चा के महासचिव अभिक कुमार मंडल घायल हो गए. घटना की जानकारी पाकर बीजेपी जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी मौके पर पहुंचे और रानीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब बीती रात बीजेपी कार्यकर्ता इलाके में पार्टी का झंडा लगा रहे थे. उस वक्त उत्तर टीएमसी पंचायत सदस्य विवेक मंडल ने उन पर हमला किया. हालांकि टीएमसी के स्थानीय नेता इस आरोप को नकार रहे हैं.

बंगाल के कई मतदान केंद्रों में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन रहा खराब

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के अग्रदीप के बूथ संख्या 192 केंद्र पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान सुबह देर से शुरू हुआ. वोटिंग करीब 30 मिनट देर से शुरू हुई. इसे लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखी गई. वहीं कांकसा अमानी डांगा में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रहा. इसी तरह बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के कांकसा अमानी डांगा के 56 नंबर बूथ में आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रहा. जिसके कारण मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं को असुविधा हुई.

बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट से तृणमूल और सीपीआईएम उम्मीदवारों ने मतदान किया

पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार डॉक्टर शर्मिला सरकार और सीपीएम प्रार्थी नीरव खां ने सोमवार अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. तृणमूल प्रार्थी डॉक्टर शर्मिला सरकार कटवा विधान सभा संख्या 270 के अग्रद्वीप, गाजीपुर के बूथ संख्या 192 की मतदाता हैं. आज इस बूथ पर उन्होंने अपना वोट डाला. वही बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र से वाममोर्चा के उम्मीदवार नीरव खां ने मतदान किया. नीरव खां ने कालना के बूथ नंबर 204 पर अपना वोट डाला.

बूथ में लाइट नहीं स्वपन देवनाथ

पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व लोकसभा के तहत पड़ने वाले पूर्व स्थली दक्षिण के तृणमूल कांग्रेस के विधायक और राज्य मंत्री स्वपन देवनाथ ने सुबह सात बजे मतदान किया. 38 बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के पूर्व दक्षिण विधानसभा के विद्यानगर गयाराम दास विद्यामंदिर के बूथ पर उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देकर बाहर आने के बाद मीडिया से बात की और कहा कि बूथ के अंदर पर्याप्त रोशनी का अभाव है. मैं खुद को ठीक से देख नहीं पाता तो आम लोग कैसे ठीक से वोट कर पाएंगे? उन्होंने यह भी कहा कि अंदर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के लिए चुनाव आयोग को सूचित कर दिया गया है, देखते हैं क्या होता है.

बोले कैलाश विजयवर्गीय, मुसलमान भी मोदीजी को वोट कर रहे हैं

मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने चौथे चरण के मतदान के बीच कहा कि वोटिंग प्रतिशत सुबह कम है. इसके दोपहर में बेहतर होने की उम्मीद है. मुसलमान भी मोदीजी को वोट करेंगे. उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कांग्रेस ने उनसे कहा कि नोटा दबाएं, लोग होशियार हैं...

मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई : TMC उम्मीदवार शताब्दी रॉय

पश्चिम बंगाल के बीरभूम से TMC उम्मीदवार शताब्दी रॉय ने कहा है कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है. तीन चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है, चौथे चरण में भी पहले की तरह ही शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

पवन कल्याण ने किया मतदान

जेएसपी अध्यक्ष पवन कल्याण और पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार ने मंगलागिरी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसका वीडियो सामने आया है.

बीजेपी के एजेंटों को पोलिंग बूथ से बार-बार बाहर निकाला जा रहा है

पश्चिम बंगाल से बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई ने कहा कि हमारे पोलिंग एजेंटों को बार-बार दुर्गापुर के टीएन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ से बाहर निकाला जा रहा है. बूथ नंबर 22 से अल्पना मुखर्जी, बूथ नंबर 83 से सोमनाथ मंडल और बूथ नंबर 82 से राहुल साहनी को बार-बार बाहर निकाल दिया जा रहा है. टीएमसी के कार्यकर्ता ऐसी हरकत कर रहे हैं.

वाईएस शर्मिला ने किया मतदान

आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा लोकसभा सीट से उम्मीदवार वाईएस शर्मिला ने मतदान किया. उनका मुकाबला टीडीपी के चादिपिरल्ला भूपेश सुब्बारामी रेड्डी और वाईएसआरसीपी के वाईएस अविनाश रेड्डी से है. वाईएसआरसीपी के वाईएस अविनाश रेड्डी कडप्पा से मौजूदा सांसद हैं.

दुर्गापुर में बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सामने आया है.

अग्निमित्रा पॉल ने अभिषेक बनर्जी को कहा 'पप्पू'

पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल से जब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे 'पप्पू' हैं. हमारे पास एक राष्ट्रीय पप्पू है और हमारे पास एक क्षेत्रीय पप्पू भी है.

दुर्गापुर में बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सामने आया है.

https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FAHindinews%2Fstatus%2F1789873614893806020&widget=Tweet

दुर्गापुर में बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में मतदान के दौरान बीजेपी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसका वीडियो सामने आया है.

बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला

पश्चिम बंगाल के बर्दवान पूर्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. बीजेपी नेता असीम सरकार घायलों को लेकर थाना पहुंचे हैं. इधर, पूर्व बर्दवान के मेमारी और आउस ग्राम के बूथ में सर्प दंश का शिकार दो मतदान कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं और केंद्रीय बल के बीच हल्की झड़प की खबर है.

सुबह 9 बजे तक 10.35 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सुबह 9 बजे तक देशभर में 10.35 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है.

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर में पहला बड़ा चुनाव

अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव हो रहा है जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अनुच्छेद के कुछ प्रावधानों को 2019 में रद्द कर दिया गया था, जिससे राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया.

जम्मू-कश्मीर के लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह

जम्मू के बरनई में कश्मीरी प्रवासियों के लिए बनाए गए एक विशेष मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान जारी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां से आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है जबकि पीडीपी ने उनके खिलाफ वहीद रहमान पारा को मैदान में उतारा है.

यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. आपको बता दें कि इंडिया अलायंस ने यहां सपा की ज्योत्सना गोंड को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार अरुण कुमार सागर और बसपा के दोद राम वर्मा से है.

हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया, बोले फारूक अब्दुल्ला

अपना वोट डालने के बाद जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात की और कहा कि यह दुखद है कि वे कहते हैं कि कोई हिंसा नहीं हुई है और सब कुछ सुचारू है, लेकिन ऐसा नहीं है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी से मै पूछना चाहता है कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर दिया गया है? क्या वे डरते हैं कि वे चुनाव में हार जाएंगे.

एमएम कीरावनी अपना वोट डालने पहुंचे

ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.

उमर अब्दुल्ला ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. यहां से 24 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अपना वोट डालने के लिए श्रीनगर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है.

बीजेपी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलेगी: सीएम मोहन यादव

मतदान करने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना वोट डाल सका. मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपने माधिकार का प्रयोग करें. बीजेपी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत मिलेगी. हम यहां की सभी 29 सीट पर जीत दर्ज करेंगे.

अभिनेता चिरंजीवी ने मतदान करने की अपील की

अभिनेता चिरंजीवी ने मतदान करने के बाद लोगों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं नए मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें.

खरगे और राहुल गांधी ने संविधान, लोकतंत्र के लिए मतदान की अपील की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू होने के बाद लोगों से अपील की कि वे संविधान, लोकतंत्र और न्याय के लिए बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ये अपील की.

महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 48 में से 11 लोकसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे से मतदान जारी है. नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है, जो शाम छह बजे समाप्त होगा.

साक्षी महाराज ने मतदान किया

उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने मतदान करने के बाद कहा कि आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी. कांग्रेस ने सदन में अवरोध पैदा किया. जब भी मुद्दे की बात होती थी तो कांग्रेस के संसद छोड़कर चले जाते थे.

हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए, बोले असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने वोट डालने के बाद कहा कि हर चुनाव वैसा नहीं हो सकता जैसा 5 साल पहले देखने को मिलता था. चुनौतियां अलग हैं, मुद्दे अलग हैं...उन्होंने कहा कि यह हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण, ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है...चुनाव को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए चाहे वह संसद का चुनाव हो या पंचायत का चुनाव...हमें हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी को गंभीरता से लेना चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट

हैदराबाद से एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. यहां उनका मुकाबला बीजेपी सांसद माधवी लता और बीआरएस के गद्दाम श्रीनिवास यादव से है.

मतदान के बीच क्या बोले आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मतदान के बीच कहा कि आपने पिछले 5 वर्षों में शासन देखा है. यदि आपको लगता है कि आपको इस शासन से लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट करें जो एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा.

अभिनेता जूनियर NTR ने मतदान किया

तेलंगाना के एक बूथ पर अभिनेता जूनियर NTR ने मतदान किया और कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संदेश है जिसे हमें आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना होगा.

बोले पीएम मोदी, आइए अपने कर्तव्य को निभाएं

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग जारी है. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान में युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!

आज हमारे लिए बहुत ज़िम्मेदारी भरा दिन : अल्लू अर्जुन

तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने वोट डालने के बाद कहा कि कृपया अपना वोट डालें. आज हमारे लिए बहुत ज़िम्मेदारी भरा दिन है. मुझे पता है कि गर्मी है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें क्योंकि आज का दिन देश के अगले पांच वर्षों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने डाला वोट

तेलंगाना में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला और अपनी अंगुलियों पर अमिट स्याही का निशान दिखाया.

माधवी लता ने मतदान के बीच क्या कहा

हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान के बीच कहा कि मुझे सभी मतदाताओं से बस इतना कहना है कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह मताधिकार का प्रयोग करे, क्योंकि वोट दो बदलाव लाता है. पहला अपने और अपने परिवार के प्रति एक नये बदलाव और विकास के लिए वोट करें जबकि दूसरा वंचितों, दलितों, गरीबों और हर उस बुजुर्ग व्यक्ति के जीवन को बदलने का अवसर मतदान देता है.

अभिनेता अल्लू अर्जुन ने किया मतदान

तेलंगाना में अभिनेता अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर में डाला वोट

उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इंडिया अलायंस ने यहां सपा की ज्योत्सना गोंड को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार अरुण कुमार सागर और बसपा के दोद राम वर्मा से है.

जी किशन रेड्डी वोट डालने पहुंचे

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जी किशन रेड्डी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र दीक्षा मॉडल स्कूल, बरकतपुरा, मतदान बूथ संख्या 214 पर पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है.

10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए.

10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए.

मध्य प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों पर मतदान जारी

मध्य प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों पर मतदान आम चुनाव के चौथे चरण में आज हो रहा है. इस चरण में इंदौर से बीजेपी के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी और रतलाम से कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया मैदान में हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटों में से 21 पर मतदान आम चुनाव के पहले तीन चरणों में खत्म हो चुका है. आज अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट रतलाम, धार और खरगोन, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट देवास और उज्जैन तथा मंदसौर, इंदौर और खंडवा में मतदान लोग कर रहे हैं.

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर मतदान जारी

आम चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीट (बेगुसराय, उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और मुंगेर) में मतदान शुरू हो चुका है. इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं.

उत्तर प्रदेश में मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 7 बजे से जारी है. यहां की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदाता शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में उपस्थिति रहेंगे, उन सभी मतदाताओं के वोट डलवाये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें