12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Lok Sabha Election Voting: 7वें चरण में कुल 60 प्रतिशत मतदान, बंगाल-झारखंड में सबसे अधिक वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. 7 राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीटों पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान शनिवार को हुए. जानें वोटिंग से जुड़ा हर अपडेट यहां

लाइव अपडेट

7वें चरण में कुल 60 प्रतिशत मतदान, बंगाल-झारखंड में सबसे अधिक वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण में 8:45 बजे रात तक कुल 59.70 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक झारखंड में 69.96 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में हुए हैं. बिहार में केवल 51.13 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

बिहार – 51.13

चंडीगढ़ – 67.90

हिमाचल प्रदेश – 68.13

झारखंड – 69.96

ओडिशा – 64.69

पंजाब – 55.88

उत्तर प्रदेश – 55.60

पश्चिम बंगाल – 69.89

7वें चरण का मतदान समाप्त होने पर चुनाव आयोग ने सभी को दिया धन्यवाद

आम चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने पर, भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं, मतदान कर्मियों, सुरक्षा बलों, मीडिया और राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया.

5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान

कोलकाता उत्तर – 59.23

कोलकाता दक्षिण – 60.88

जयनगर – 73.44

जादवपुर – 70.41

डायमंड हारबर – 72.87

दमदम – 67.60

बसीरहाट – 76.56

बारासात – 71.80

मथुरापुर – 74.13

5 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग

5 बजे तक देशभर में कुल 58.34 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में हुए हैं. बिहार में केवल 48.86 प्रतिशत मतदान 5 बजे तक हुए हैं.

बिहार – 48.86

चंडीगढ़ – 62.80

हिमाचल प्रदेश – 66.56

झारखंड – 67.95

ओडिशा – 62.46

पंजाब – 55.20

उत्तर प्रदेश – 56.00

पश्चिम बंगाल – 69.89

परनीत कौर ने वोट डाला

पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला. कांग्रेस ने धरमवीर गांधी को मैदान में उतारा है और बलबीर सिंह पटियाला से AAP उम्मीदवार हैं.

दोपहर 3 बजे तक पश्चिम बंगाल में 58.46 प्रतिशत मतदान

कोलकाता उत्तर – 51.22

कोलकाता दक्षिण – 50.61

जयनगर – 62.24

जादवपुर – 43.25

डायमंड हारबर – 61.08

दमदम – 53.06

बसीरहाट – 66.76

बारासात – 59.69

मथुरापुर – 63.66

दोपहर 3 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान, झारखंड में सबसे अधिक वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक देशभर में कुल 49.68 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक झारखंड में 60.14 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में हुए हैं. बिहार में केवल 42.95 प्रतिशत मतदान 3 बजे तक हुए हैं.

बिहार – 42.95

चंडीगढ़ – 52.61

हिमाचल प्रदेश – 58.41

झारखंड – 60.14

ओडिशा – 49.77

पंजाब – 46.38

उत्तर प्रदेश – 46.83

पश्चिम बंगाल – 58.46

दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में 45.07 प्रतिशत मतदान

कोलकाता में दोपहर 1 बजे तक कुल 45.07 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किए गए हैं.

कोलकाता उत्तर - 39.48

कोलकाता दक्षिण - 39.70

जयनगर - 48.27

जादवपुर - 43.25

डायमंड हारबर - 47.33

दमदम - 41.09

बसीरहाट - 50.89

बारासात - 47.49

मथुरापुर - 47.03

दोपहर 1 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान, हिमाचल में सबसे अधिक वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक देशभर में कुल 40.09 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश में 48.63 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में हुए हैं. बिहार में केवल 35.65 प्रतिशत मतदान 1 बजे तक हुए हैं.

बिहार - 35.65

चंडीगढ़ - 40.14

हिमाचल प्रदेश - 48.63

झारखंड - 46.80

ओडिशा - 37.64

पंजाब - 37.80

उत्तर प्रदेश - 39.31

पश्चिम बंगाल - 45.07

Election 2024 Phase 7 Voting Live : छिटपुट हिंसा के बीच बंगाल में आखिरी चरण के चुनाव के तहत डाले जा रहे हैं वोट

पश्चिम बंगाल में 9 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान छिटपुट हिंसक घटनाएं देखने को मिली. जादवपुर एवं डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस, इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.

Election 2024 Phase 7 Voting Live: 1 बजे तक 40.09 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 11 बजे तक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्य की 57 सीट पर करीब 40.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

मुंबई से वोट करने चंडीगढ़ पहुंचे अभिनेता आयुष्मान खुराना

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी ओर से यही संदेश है कि वोट जरूर करना करें. मैं मुंबई से वोट करने आया हूं.

Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया

सदेशखाली हंगामे को लेकर टीएमसी ने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ बीजेपी समर्थकों ने की है. हालांकि, बीजेपी की ओर से इनकार किया जा रहा है. इसी बीच बयारमारी इलाका स्थित चुंचुड़ा अवैतनिक विद्यालय के बूथ के पास फायरिंग की सूचना है, इसमें चंचल खाटुआ नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता के घायल होने की सूचना है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर पुलिस और निर्वाचन आयोग की ओर से मामले को लेकर कुछ जानकारी नहीं दी गई है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: मतदान के बीच बंगाल के संदेशखाली में जोरदार हंगामा

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों पर हमले के मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां के करीबियों पर संदेशखाली के अंकुजीपाड़ा इलाके में वोटरों को प्रभावित करने का बीजेपी ने आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. घटना के बाद संदेशखाली के बयारमारी इलाके में 25 नंबर बूथ के सामने जमकर हंगामा हुआ. तृणमूल अंचल अध्यक्ष नलिनी खाटुआ के घर पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की.

Lok sabha election 2024 live in hindi: पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के वोटरों के बीच नजर आ रहा है खासा उत्साह

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान के बीच वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि लोगों के बीच वोटिंग को लेकर उत्साह है. दिव्यांग मतदाताओं और बुजुर्गों के लिए पीने के पानी, छाया और व्हीलचेयर जैसी व्यवस्था की गई है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: बंगाल में मतदान अच्छे और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, नुसरत जहां

सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच टीएमसी नेता नुसरत जहां ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, हमें अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. बंगाल में मतदान अच्छे और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, इसलिए हम अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं.

watch | Nussrat Jahan says, "...Voting is our right, we will have to exercise our franchise. Everyone is coming to cast their vote. Voting is going on well and peacefully, so we are expecting the best."loksabhaelections2024 https://t.co/PCdKCW9ubm pic.twitter.com/XdDHWXoNYE
— ANI (@ANI) June 1, 2024

Lok sabha election 2024 live in hindi: बीजेपी नेता आरपीएन सिंह ने डाला वोट

बीजेपी नेता आरपीएन सिंह ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में यूपी के कुशीनगर के पडरौना में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Lok sabha election 2024 live in hindi: बंगाल में मतदान अच्छे और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, नुसरत जहां

सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच टीएमसी नेता नुसरत जहां ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, हमें अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. बंगाल में मतदान अच्छे और शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, इसलिए हम अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं.

watch | Nussrat Jahan says, "...Voting is our right, we will have to exercise our franchise. Everyone is coming to cast their vote. Voting is going on well and peacefully, so we are expecting the best."loksabhaelections2024 https://t.co/PCdKCW9ubm pic.twitter.com/XdDHWXoNYE
— ANI (@ANI) June 1, 2024

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार, बोले सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने अभी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. पंजाब के लोगों से वोट प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाने की अपील करता हूं.

57 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.30 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को 11 बजे तक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और सात राज्य की 57 सीट पर करीब 26.30 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.

Lok sabha election 2024 live in hindi: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मतदान के सातवें चरण के तहत हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Lok sabha election 2024 live in hindi: प्रॉक्सी वोटों के बारे में नहीं जानता

कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तापस रॉय ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं प्रॉक्सी वोटों के बारे में नहीं जानता हूं, उनके पोलिंग एजेंट वहां (मतदान केंद्र पर) मौजूद रहते हैं.

Lok sabha election 2024 live in hindi: बीजेपी उम्मीदवार तपस रॉय के खिलाफ टीएमसी समर्थकों ने नारेबाजी की

पश्चिम बंगाल के कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तपस रॉय के खिलाफ एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी समर्थकों ने नारेबाजी की. उनका आरोप है कि बीजेपी यहां प्रॉक्सी वोटिंग कर रही है.

Election 2024 Phase 7 Voting Live: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डाला वोट

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के मोहनपुरा गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके वोट डालने का वीडियो सामने आया है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: शिक्षायतन हाई स्कूल में ईवीएम मशीन खराब

बंगाल के दमदम लोकसभा क्षेत्र के तेघुरिया शिक्षायतन हाई स्कूल में ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है. बीजेपी प्रत्याशी शीलभद्र दत्ता बूथ पर पहुंचे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर लोगों को इस तरह परेशान किया जा रहा है. मतदान को धीमा करने की कोशिश की जा रही है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस को वोट कर रहे हैं, बोलीं प्रतिभा सिंह

मतदान के बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस को वोट कर रहे हैं. जनता केंद्र में बदलाव चाहती है. बीजेपी लिए 200 सीटें भी पार करना मुश्किल है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने डाला वोट

बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मंडी से कंगना रनौत बीजेपी की उम्मीदवार हैं.

Lok sabha election 2024 live in hindi: वोट डालने के लिए 40 मिनट तक लाइन में खड़े रहे मिथुन चक्रवर्ती

बंगाल के बेलगछिया में बीजेपी उम्मीदवार तापस राय को बूथ प्रवेश से रोके जाने की खबर है. यहां टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई. दत्तबागान इलाके में मिथुन चक्रवर्ती के सामने टीएमसी समर्थकों ने चोर-चोर के नारे लगाए. वे वोट डालने पहुंचे थे और 40 मिनट तक लाइन में खड़े रहे.

Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: सुखबीर सिंह बादल ने डाला वोट

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के बादल गांव में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जहां अकाली दल ने इस सीट से नरदेव सिंह बॉबी मान को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने गुरमीत सिंह सोढ़ी को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Election 2024 Phase 7 Voting Live: वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए भारतीय सेना के जवान

भारतीय सेना के जवान फिरोजपुर कैंट के एक मतदान केंद्र पर अंतिम चरण में वोट डालने के लिए कतार में खड़े नजर आए. इसका वीडियो सामने आया है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: पीएम मोदी के ध्यान को लेकर क्या बोले अभिषेक बनर्जी

कन्याकुमारी में पीएम मोदी के तीन दिवसीय ध्यान पर टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है. सातवें चरण के मतदान के बीच उन्होंने कहा है कि ध्यान करना किसी भी व्यक्ति का अधिकार है, हालांकि, यह घर के अंदर भी किया जा सकता है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: वोट डालने के लिए 40 मिनट तक लाइन में खड़े रहे मिथुन चक्रवर्ती

बंगाल के बेलगछिया में बीजेपी उम्मीदवार तापस राय को बूथ प्रवेश से रोके जाने की खबर है. यहां टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई. दत्तबागान इलाके में मिथुन चक्रवर्ती के सामने टीएमसी समर्थकों ने चोर-चोर के नारे लगाए. वे वोट डालने पहुंचे थे और 40 मिनट तक लाइन में खड़े रहे.

Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक 11.31 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 10.58%, चंडीगढ़ में 11.6%, हिमाचल प्रदेश में 14.35% के अलावा झारखंड में 12.15%, ओडिशा में 7.69%, पंजाब में 9.64%, यूपी में 12.94% और पश्चिम बंगाल में 12.64% वोटिंग दर्ज की गई है.

Election 2024 Phase 7 Voting Live: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने डाला वोट

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और उनके परिवार के सदस्य अमृतसर में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद अपनी उंगलियों पर लगी अमिट स्याही दिखाते नजर आए.

लोकसभा चुनाव 2024 : ओडिशा में लोकसभा की 6 और विधानसभा की 42 सीट के लिए मतदान जारी

ओडिशा में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह से छह लोकसभा और 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान जारी है. लोग बूथों पर बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं. मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ इन संसदीय क्षेत्रों में आने वाले 42 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Lok sabha election 2024 live in hindi: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डाला वोट

संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी के साथ अंतिम चरण में मतदान किया. आम आदमी पार्टी ने यहां से गुरमीत सिंह मीत हेयर को उम्मीदवार बनाया है.

Election 2024 Phase 7 Voting Live: मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे, बोलीं कंगना रनौत

मंडी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने वोट डालने के बाद कहा कि मैंने अभी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की लहर है. मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे आशीर्वाद देने का काम करेंगे और हम राज्य की सभी 4 सीटें जीतेंगे. हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें '400 पार' में खास योगदान करेंगी.

Lok sabha election 2024 live in hindi: कंगना रनौत ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने सातवें चरण के लिए मंडी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: अनुराग ठाकुर ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने सातवें चरण में हमीरपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. कांग्रेस ने हमीरपुर लोकसभा सीट से सतपाल सिंह रायजादा को मैदान में उतारा है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: सीएम योगी ने डाला वोट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से देश के विकास के लिए वोट करने को कहा.

Lok sabha election 2024 live in hindi: मोदी ने काशी छोड़कर अपनी हार स्वीकार कर ली, बोले अजय राय

कांग्रेस द्वारा लोकसभा एग्जिट पोल की बहस में शामिल न होने के फैसले पर वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मोदी ने काशी छोड़कर अपनी हार स्वीकार कर ली है. काशी के लोग कांग्रेस के साथ हैं. कांग्रेस ने निश्चित रूप से सही निर्णय लेने का काम किया है.

Election 2024 Phase 7 Voting Live: 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आएगा, बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में I-N-D-I-A की सरकार बनने जा रही है. 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने वाला है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: पानी में फेंका गया ईवीएम

बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीन को कथित तौर पर पानी में फेंक दिया गया.

मतदान के दौरान बंगाल में हंगामा

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ संख्या 40, 41 पर हंगामे की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वोटरों को कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों के द्वारा धमकी दी गई है.

Lok sabha election 2024 live in hindi: मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया, वोट डालने के बाद बोले मिथुन चक्रवर्ती

पश्चिम बंगाल के बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता हूं, मैंने अपना कर्तव्य निभाया है.

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live Updates: ओम प्रकाश राजभर ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि मैं सातवें चरण के मतदाताओं से कहूंगा कि घर से निकलकर अपना वोट जरूर डालें. अपने भविष्य के लिए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें.

Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: हरभजन सिंह ने डाला वोट

पंजाब के जालंधर में वोट डालने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खास दिन है. मैं सभी से अपील करूंगा कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. आप ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए काम कर सके.

Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: अफजाल अंसारी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अफजाल अंसारी का मुकाबला बीजेपी के पारस नाथ राय और बसपा के उमेश कुमार सिंह से है. मतदान के बाद अंसारी ने कहा कि 4 जून का इंतजार करें, इंडिया अलायंस सरकार बना रहा है.

Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: देश में तीसरी बार मजबूत सरकार बनेगी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एनडीए प्रत्याशी (अपना दल सोनेलाल) और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 4 जून का इंतजार कीजिए, सब साफ हो जाएगा. देश में तीसरी बार मजबूत सरकार बनेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार हैट्रिक लगाएगी.

Lok Sabha Election Voting LIVE: विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें, बोले राघव चड्ढा

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मोहाली से सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. अंतिम चरण का मतदान आज है. हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करने जा रही है. मैं विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें.

Lok Sabha Election Voting LIVE: पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत आज वोटिंग हो रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने आगे लिखा कि विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में बाहर आएंगे. चलिए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाने का काम करें.

Lok Sabha Election Voting LIVE: जेपी नड्डा ने डाला वोट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Election 2024 Phase 7 Voting Live : सांसद राघव चड्ढा वोट डालने पहुंचे

मोहाली के सास नगर में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 42A का है.

watch मोहाली, सास नगर: AAP सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे।

वीडियो आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 42A से है। loksabhaelections2024 pic.twitter.com/Zqmnxoh7TD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024

Election 2024 Phase 7 Voting Live : सांसद राघव चड्ढा वोट डालने पहुंचे

मोहाली के सास नगर में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 42A का है.

watch मोहाली, सास नगर: AAP सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे।

वीडियो आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 42A से है। loksabhaelections2024 pic.twitter.com/Zqmnxoh7TD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: सातवें चरण के तहत मतदान शुरू

सातवें चरण के चुनाव में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. लोग सुबह से ही अपने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आ रही है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: जादवपुर में मतदान आज

पश्चिम बंगाल के जादवपुर में एक मतदान केंद्र पर तैयारियों और मॉक पोल का वीडियो सामने आया है. आज सातवें चरण के चुनाव में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: मतदान केंद्र पर तैयारियां और मॉक पोल जारी

पंजाब के जालंधर के ओलंपियन मनप्रीत सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल मीठापुर मतदान केंद्र पर तैयारियां और मॉक पोल जारी है जिसका वीडियो सामने आया है. आज सातवें चरण के चुनाव में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान करवाया जा रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया आज समाप्त होगी

आज सातवें चरण के पूरा होने के साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट के लिए मतदान संपन्न करवाया जा चुका है. अंतिम चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3574 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाता सहित 10.06 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं.

Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया आज समाप्त होगी

आज सातवें चरण के पूरा होने के साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट के लिए मतदान संपन्न करवाया जा चुका है. अंतिम चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3574 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाता सहित 10.06 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें