Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस हिन्दू विरोधी’, तेलंगाना में बरसे पीएम मोदी, कहा- नहीं करती देश की चिंता
Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता लोगों को बांटने की है. वे हमारे देश को एक नहीं मानते.आपको कांग्रेस और INDI ब्लॉक से सावधान रहने की जरूरत है.
Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से जातिवादी है. शहजादा के आका देश के लोगों को चीनी, अफ्रीकी… कह रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता लोगों को बांटने की है. वे हमारे देश को एक नहीं मानते. इसलिए, आपको कांग्रेस और INDI ब्लॉक से सावधान रहने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि शहजादा को इस तरह के खतरनाक विचार सिखाए जाते हैं और उसके शिक्षक ने भी कहा था कि राम मंदिर बनाना और राम नवमी मनाना गलत है.
हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का विचार क्या है? भारत का विचार भारत की सदियों पुरानी विरासत का प्रतिबिंब है. भारत के विचार का अर्थ है ‘सत्यमेव जयते’. भारत के विचार का अर्थ है ‘वसुधैव कुटुंबकम’. भारत के विचार का अर्थ है ‘ईश्वर महान है’. भारत के विचार का अर्थ है ‘नारी तू नारायणी’… जिस भूमि ने मुझे जन्म दिया है वह मेरे लिए स्वर्ग से भी अधिक प्रिय है। ये भगवान राम के शब्द थे. ये भारत का विचार सिर्फ मान्यताओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये हमारे देश की एक सशक्त पहचान है… आज भारत का विचार ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ है, ये ‘एक का दृष्टिकोण’ है. पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य’, यह ‘एक सूर्य, एक पृथ्वी, एक ग्रिड’ का विचार है, यह चंद्रमा पर ‘शिव शक्ति बिंदु’ है, भारत का विचार यानी ‘लोकतंत्र की जननी’ है, भारत का विचार है इसका मतलब है ‘सभी को न्याय, तुष्टीकरण किसी को नहीं’.”
आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया कि प्रमुख विपक्षी पार्टी हिंदू विरोधी है और यह जानती है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है. वहीं, पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे की शुरुआत चुनाव से पहले मोहब्बत की दुकान से हुई थी, लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते यह कमजोर हो गई. उन्होंने दावा किया कि शहजादे अब ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन करने की बात करके समाज में जहर घोल रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुओं और उनकी संस्कृति के प्रति कांग्रेस की नफरत की हर दिन पोल खुल रही है. उन्होंने कहा कि शहजादे को पढ़ाने वाले नेता ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था. पीएम मोदी ने दावा किया कि उन्होंने घोषणा की था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी मनाना भारत की अवधारणा के खिलाफ है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ मंदिर जाता हूं. उन्होंने सर्टिफिकेट देकर इसे भी राष्ट्र-विरोधी बताया है. रामनवमी पर पूजा करते हैं या नहीं? क्या आप दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं कि नहीं? क्या आप पूजा करके राष्ट्र विरोधी गतिविधि करते हैं? भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Arvind Kejriwal: जेल से रिहा हुए सीएम अरविंद केजरीवाल, AAP में जश्न, कहा- जगी है उम्मीद की नई किरण