Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: ‘अदाणी-अंबानी की माला जपना क्यों बंद कर दिया’, राहुल गांधी और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election: पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कल, देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया. कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया.

By Pritish Sahay | May 8, 2024 2:17 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कि कल, देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया. विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है क्योंकि लोगों ने भाजपा को रिकॉर्ड संख्या के साथ आशीर्वाद देने का फैसला किया है.

कांग्रेस ने की उपेक्षा, बीजेपी ने दिया भारत रत्न- पीएम मोदी
तेलंगाना के करीमनगर में मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परिवार पहले की इस नीति के कारण कांग्रेस ने पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां तक ​​कि उनकी मृत्यु के बाद भी उन्होंने उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश देने से इनकार कर दिया. बीजेपी-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया.

बीआरएस और कांग्रेस पर जोरदार हमला
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी पहले राष्ट्र के सिद्धांत पर चलती है, लेकिन कांग्रेस और बीआरएस के लिए पहले परिवार है. उन्होंने बीआरएस पर जमकर तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक ‘डबल आर’ (आरआर) टैक्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ‘आरआरआर’ नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. तेलुगु भाषा में किसी ने मुझे बताया कि ‘आरआरआर’ ने कलेक्शन के मामले में ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि खबर है कि ‘आरआरआर’ का लाइफटाइम कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन इतनी रकम महज कुछ दिनों का कलेक्शन है. पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. लेकिन, पर्दे के पीछे से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं.

राहुल गांधी पर किया पीएम मोदी ने कटाक्ष
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सालों तक कांग्रेस के शाहजादे दिन रात एक ही माला जपते थे. पहले वो राफेल की माला जपते थे इसके बाद ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’ और ‘अडानी’की माला जपने लगे. पीएम मोदी ने का कि लेकिन जब से चुनाव घोषित हुए हैं, उन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों उन्होंने अडाणी अंबानी को कोसना बंद कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना काला धन मिला है. कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना प्राप्त हुआ है.

आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करे हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनका आरक्षण मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कल्याण सुनिश्चित करना न तो कांग्रेस का दृष्टिकोण है और न ही उनका एजेंडा है. कांग्रेस सिर्फ अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है. यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है.

Exit mobile version