Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल दौरे पर है. वह केरल के त्रिशूर में एक जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि आयुष्मान योजना मोदी की गारंटी है. पीएम मोदी ने कहा कि केरल के लोगों को सस्ती दवाएं मिलती रहेगी. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीजेपी ने विशु के शुभ अवसर पर अपना संकल्प पत्र लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र भारत के विकास का संकल्प पत्र है. हमारा संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का प्रतीक है.
बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिशूर में आयोजित एक रैली में कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का वादा करता है, विकास कार्यक्रमों के बारे में बात करता है. उन्होंने कहा कि इस साल केरल यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए.
केरल के हर घर में पानी की गारंटी
केरल के पलक्कड़ में एक सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि केरल में एनडीए सरकार के पिछले कार्यकाल में जल जीवन मिशन के तहत 36 लाख से अधिक नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस गति से जल जीवन जल मिशन चलाया गया है पूरे देश में केरल सरकार इतना कुछ नहीं होने दे रही है. वे भ्रष्टाचार करना चाह रहे हैं, इसलिए आज भी केरल में घरों में पीने के पानी का संकट है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं केरल के हर घर में पानी होगा.
देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव- पीएम मोदी
केरल के पलक्कड़ में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य के लिए निर्णय लेने का चुनाव है. यह चुनाव आपके उज्ज्वल भविष्य और आपके बच्चों के उज्ज्वल जीवन की गारंटी देने का चुनाव है. केरल के लोगों पिछले दस सालों से देखा है कि कैसे एनडीए सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है. कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि एक कमजोर देश के रूप में बनाई थी. आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो उन्हें सम्मान दिया जाता है. आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को बचाने की ताकत रखता है. हम अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की भी मदद करते हैं.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने केरल के पलक्कड़ में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता को उत्तर प्रदेश में अपनी पारिवारिक सीट का सम्मान बचाना मुश्किल हो गया है और उन्होंने केरल में अपना नया आधार बनाया है.