17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में पीएम मोदी करेंगे रैली, दिल्ली की सुरक्षा कड़ी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में 25 मई को छठे चरण के तहत वोटिंग होगी. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत तमाम सियासी दर लगातार रैली और जनसभा कर रहे हैं. बीजेपी भी दिल्ली में आज एक चुनावी कार्यक्रम कर रही है. पीएम मोदी शाम को द्वारका में एक रैली करेंगे.

Lok Sabha Election 2024: मौसम के साथ-साथ दिल्ली का सियासी पारा भी गरमा गया है. दिल्ली में छठे चरण के तहत 25 मई को वोटिंग होने वाली है. सियासी दल जोर शोर से चुनावी रैली और सभा में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी बुधवार (22 मई) को पीएम मोदी दिल्ली में एक मेगा रैली करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी की रैली को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली की बढ़ी सुरक्षा
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने एक एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों को यातायात के मार्ग में बदलाव की जानकारी दी है. वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचने के लिए कुछ खास रास्तों से जाने से बचने को कहा है. वहीं, दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. चूंकि द्वारका क्षेत्र हरियाणा के साथ अपनी सीमाएं भी साझा करता है, इसलिए सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी और अतिरिक्त जांच बिंदु होंगे.

ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या है
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम छह बजे द्वारका के सेक्टर-14 में वेगास मॉल के सामने स्थित डीडीए पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एडवाइजरी में कहा गया है कि पीएम मोदी को सुनने बड़ी संख्या में दिल्ली के लोकसभा में आएंगे. ऐसे में आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है.परामर्श के मुताबिक, इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, गोल्फ कोर्स रोड पर डीएक्सआर टी-प्वाइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक और राजपुरी क्रॉसिंग सहित अन्य स्थानों से यातायात के मार्ग में बदलाव किया गया है. परामर्श में लोगों से द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-प्वाइंट से वेगास मॉल, पीपल चौक, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक जाने से बचने को कहा गया है.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली में होगी वोटिंग
दिल्ली में 25 मई को छठे चरण के तहत वोटिंग होगी. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत तमाम सियासी दर लगातार रैली और जनसभा कर रहे हैं. बीजेपी भी दिल्ली में आज एक चुनावी कार्यक्रम कर रही है. पीएम मोदी शाम को द्वारका में एक रैली करेंगे. गौरतलब है कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. बीजेपी का मुकाबला यहां आप और कांग्रेस से होगा. AAP और कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: महाराष्ट्र के पुणे जिले में नाव पलटने से छह लोग डूबे, तलाश में जुटी NDRF-SDRF की टीमें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें