Lok Sabha Election 2024 : ‘एक गोला आए तो दस गोले से जवाब दो’, पीएम मोदी बोले सीमा पर जवानों को अब दी गई है आजादी
Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश के मुरैना में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और उसे विकास विरोधी बताया. जानें प्रधानमंत्री ने रैली में क्या कहा
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में एक रैली को संबोधित किया और विरोधी पार्टी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं है. कांग्रेस जैसी समस्या से आपको दूर रहने की जरूरत है. कांग्रेस के लिए परिवार ही सबसे बड़ा है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के लोग जानते हैं कि एक बार जब आप किसी समस्या से छुटकारा पा लेते हैं, तो आपको उससे दूर रहना चाहिए. कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि आज सीमा पर जवानों को आजादी दी गई है. यदि एक गोला आए तो जवाब में दस गोले दागो.
Read More : पीएम मोदी वोटिंग के दिन बिहार आकर एक तीर से साधेंगे दो निशाना, जानिए क्यों खास है दोनों रैलियां..
वन रैंक-वन पेंशन हमने लागू किया: पीएम मोदी
विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की नीति है कि जो सबसे ज्यादा योगदान दे, उसे साथ रखो. उन्होंने कहा कि देश के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण, इसलिए इतने सालों तक कांग्रेस ने सेना के जवानों की वन रैंक-वन पेंशन जैसी मांग को पूरा नहीं होने दिया. हमने सरकार बनते ही वन रैंक-वन पेंशन लागू करने का काम किया.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने मुरैना में रैली में कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को देश के अन्य बीमारू राज्यों की कतार में खड़ा कर दिया.
- पीएम मोदी ने कहा कि देश को सर्वोपरि मानने वालों को मुरैना ने हमेशा समर्थन दिया है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने मुरैना में रैली में कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को देश के अन्य बीमारू राज्यों की कतार में खड़ा कर दिया.
- पीएम मोदी ने कहा कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं. वे मुझे गाली दें तो हैरानी नहीं. नामदार गाली देंगे और हम सहन करें.
- प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा आजकल शाहजादा कुछ भी बोल देता है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धार्मिक तुष्टीकरण करती है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वर्षों से आदिवासियों और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करने की साजिश रचती आ रही है.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में लूट की योजना है. कांग्रेस के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे.
- पीएम मोदी ने कहा कि हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की. कांग्रेस सरकार ने जवानों के जो हाथ बांध रखे थे, हमनें उन्हें भी खुली छूट दे दी.
- पीएम मोदी ने कहा कि नदियों को जोड़ने, सड़कों और रेलवे लाइन जैसी विकास परियोजनाओं से चंबल में परिदृश्य बदल रहा है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्या आप पिछड़े वर्गों के अधिकार छीनने वालों का ‘पूर्ण सफाया’ सुनिश्चित करेंगे.
- पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि मैं कह रहा हूं कि इन पर पहला हक गरीबों का है.