Lok Sabha Election 2024: अनंतनाग और राजौरी पर चुनाव टला, छठे चरण के तहत होगा मतदान

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट का चुनाव स्थगित किया, अब इस सीट के लिए मतदान 25 मई को होगा. कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित करने की बात कही थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया.

By Pritish Sahay | April 30, 2024 9:09 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग और राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव टल गया है. अब यहां छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. इससे पहले इन दोनों सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने थे. जम्मू कश्मीर के कई दलों ने चुनाव आयोग से अनंतनाग और राजौरी सीट से चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया था. जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया. दरअसल, राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से कहा था कि जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण अनंतनाग और राजौरी को जोड़ने वाला मुगल रोड बाधित है. इस कारण चुनाव प्रचार नहीं हो पा रहा है.

Exit mobile version