21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार कर कानून बना रहा केंद्र, बीजेपी पर भड़कीं प्रियंका गांधी

Lok Sabha Election 2024: केरल में प्रियंका गांधी ने केरल में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया. इस दौरार उन्होंने रैली करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला किया. बीजेपी ने कहा कि हमें जिस नए भारत के बारे में बताया जा रहा है, वह ऐसा भारत है जहां ताकत, सच्चाई पर हावी रहती है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार कर कानून बनाए जाते हैं और इन्हें लोगों पर उनकी इच्छा के विरुद्ध लागू किया जाता है.

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी प्रत्याशी के प्रचार अभियान में शामिल होने केरल पहुंची हैं. उन्होंने चालकुडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बेन्नी बेहनन के लिए प्रचार किया. इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारत के संविधान को अपने लालच और महत्वाकांक्षा का साधन मानते हैं, जैसे कि यह कोई कागज का टुकड़ा हो. ये भारत के उस संविधान को बदलने की बात बड़े अभिमान से करते हैं जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के खून से लिखा गया. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को दरकिनार कर कानून बना रही है और उन्हें लोगों की इच्छा के विरुद्ध उन पर लागू कर रही है.

देश पर 205 लाख करोड़ रुपये का कर्ज- प्रियंका गांधी

चलाकुडी में लोकसभा चुनाव को लेकर एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जब वह भारत के संस्थापक सिद्धांतों के विनाश के कगार पर होने की बात करती हैं तो कुछ लोग उनसे कहते हैं कि नया भारत बन रहा है. हमारा राष्ट्रीय ऋण 55 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 205 लाख करोड़ रुपये हो गया है. हमारे घरों की बचत में भारी गिरावट आई है, फिर भी हमें झूठे आंकड़े दिए गए और बताया गया बढ़ती अर्थव्यवस्था का जश्न मनाने के लिए.

असहमति की आवाजें दबा दी जाती हैं- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें जिस नए भारत के बारे में बताया जा रहा है, वह ऐसा भारत है जहां ताकत, सच्चाई पर हावी रहती है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को दरकिनार कर कानून बनाए जाते हैं और इन्हें लोगों पर उनकी इच्छा के विरुद्ध लागू किया जाता है. प्रियंका ने केंद्र पर कथित चीनी अतिक्रमण को लेकर लद्दाख में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर चुप रहने का भी आरोप लगाया और कहा कि किसानों की आवाज केवल तभी सुनी जाती है जब चुनाव करीब आते हैं. उन्होंने कहा कि इस नए राष्ट्र में असहमति की आवाज दबा दी जाती हैं. सरकार उन लोगों को परेशान करती है, उन पर आरोप लगाती है और उन्हें जेल में डाल देती है जो उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पहले चरण की वोटिंग में 21 राज्यों की 102 सीटों पर जानिए कहां कितना हुआ मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें