20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अधिकार, आवाज और आरक्षण छीनना चाहती है मोदी सरकार, बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि अधिकार, आवाज और आरक्षण यह तीन चीज आपको संविधान से मिले हैं. और मोदी सरकार यह चीज आपसे छीन लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी डरे हुए हैं और मंच पर आंसू तक बहा सकते हैं.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला. ईवीएम और वीवीपैट मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी और पीएम मोदी पर पलटवार किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और कभी भी मंच से उनके आंसू छलक सकते हैं. पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि अधिकार, आवाज और आरक्षण यह तीन चीज आपको संविधान से मिले हैं. और मोदी सरकार यह चीज आपसे छीन लेना चाहती है.

प्रधानमंत्री डरे हुए हैं, मंच पर बहा सकते हैं आंसू- राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी डरे हुए हैं और मंच पर आंसू तक बहा सकते हैं. लोकसभा चुनाव में प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने कर्नाटक के विजयपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर हमला किया. बता दें, पीएम मोदी ने अपने हालिया बयानों में आरक्षण, मंगलसूत्र, संपदा पुनर्वितरण और विरासत कर समेत कई और मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं. कभी वह चीन और पाकिस्तान की बात करते हैं, कभी वह आपसे थाली बजाने को कहेंगे और कभी आपके मोबाइल फोन पर टॉर्च लाइट जलाने को कहेंगे.

गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई मुख्य मुद्दे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई समेत चार अहम मुद्दे हैं. उन्होंने दावा किया कि केवल कांग्रेस ही बेरोजगारी समाप्त कर सकती है, महंगाई को काबू में कर सकती है और लोगों को उनकी उचित हिस्सेदारी दिला सकती है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने केवल गरीब जनता का पैसा लूटा है. उन्होंने कुछ लोगों को ही अरबपति बनाया है. देश में करीब 22 लोग हैं जिनकी संपदा देश के 70 करोड़ लोगों की संपत्ति के समान है. केवल एक प्रतिशत लोग देश की 40 प्रतिशत संपदा पर नियंत्रण रखते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में दलितों, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों, अल्पसंख्यकों और सामान्य श्रेणी के निर्धन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.

खत्म कर देंगे अग्निवीर योजना- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं से वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो अग्निवीर योजना को समाप्त कर देगी. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के युवाओं से सेना की नौकरियां छीन लीं. वह अग्निवीर योजना लाए, जो भारतीय सेना और सैनिकों का अपमान है. हम इसे समाप्त करेंगे. कांग्रेस सांसद ने मोदी पर त्रुटिपूर्ण जीएसटी प्रणाली लागू करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव सामान्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये वैसे चुनाव नहीं हैं जैसे पहले होते थे. क्योंकि भारत के इतिहास में पहली बार एक पार्टी और एक व्यक्ति संविधान और लोकतंत्र को तबाह करना चाहते हैं.

Also Read:

Today News Wrap: संदेशखाली में चुनाव दहलाने की साजिश नाकाम, SC के फैसले के बाद विपक्ष पर गरजे PM Modi, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें