Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की तुलना क्रिकेटर एमएस धोनी से की, जानें क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के सीधी में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की तुलना क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. जानें उन्होंने क्या कहा

By Amitabh Kumar | April 7, 2024 8:33 AM
an image

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से रैलियों का दौर जारी है. इन जनसभाओं में कई तरह के बयान दिये जाते हैं जिसकी चर्चा लोगों के बीच होने लगती है. ऐसा ही एक बयान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक रैली को वे संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी और कहा कि धोनी की तरह राहुल भी मैच को जल्दी खत्म करने में माहिर हैं.

क्या कहा राजनाथ सिंह ने

सीधी की रैली में अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक वक्त था जब भारतीय राजनीति में कांग्रेस का दबदबा नजर आता था, लेकिन अब केवल दो या तीन छोटे राज्यों में ही उसकी सरकार दिखती है. आगे उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे कभी-कभी ये बात याद करके आश्चर्य होता है कि ऐसा आखिर हो क्यों रहा है ? तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं कि क्रिकेट में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है? इसपर भीड़ के बीच से आवाज आई कि धोनी…इसके बाद रक्षामंत्री ने कहा कि यदि कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा ‘फिनिशर’ कौन है, तो मैं कहूंगा कि वह राहुल गांधी…यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे.


Also Read : Lok Sabha Election 2024 : ‘कांग्रेस का घोषणापत्र पाकिस्तान चुनाव के लिए’, हिमंत विश्व शर्मा के इस बयान पर भड़की कांग्रेस

Defence minister rajnath singh

कांग्रेस के खत्म होने के पहले राहुल गांधी नहीं रुकेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति के सबसे अच्छे ‘फिनिशर’की वजह से कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है. आपको बता दें कि इससे पहले की एक रैली में राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने कसम खाई है कि जब तक वह कांग्रेस को ‘खत्म’ नहीं कर देंगे, तब तक वह रुकने वाले नहीं हैं.

Exit mobile version