23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : ‘कोई भी शक्ति…’, टिकट नहीं मिलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा का पहला रिएक्शन

Lok Sabha Election 2024 : कई बार चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर चुके रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. जानें उन्होंने क्या लिखा.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव देश में चल रहा है. इसको लेकर कई तरह की खबरें आ रही है. सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की दो सीटों की हो रही है. जी हां…पहली सीट अमेठी है जबकि दूसरी सीट है रायबरेली…इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अंतिम आवर में पत्ते खोले जिससे सब चौंक गये, क्योंकि राहुल गांधी को पार्टी ने रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है जबकि अमेठी से गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को टिकट दिया गया है. चुनाव से पहले चर्चा थी कि इस बार रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं , लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसी बीच रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है जिसके बाद से कई तरह की बातें होने लगी है.

03051 Pti05 03 2024 000116B
Congress leaders sonia gandhi, priyanka gandhi vadra

रॉबर्ट वाड्रा ने आखिर लिखा क्या

फेसबुक पर रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है कि राजनीति की कोई भी शक्ति हो या पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकती है. हम सभी अपने देश की जनता के लिए हैं. हम जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करते रहे हैं और करते रहेंगे. आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद… मैं सदैव अपनी जनसेवा पर अडिग हूं. यथासंभव लोगों की मदद करता रहूंगा. यहां चर्चा कर दें कि रॉबर्ट वाड्रा कई बार अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस ने वहां से गांधी परिवार के करीबी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से अमेठी से प्रत्याशी के ऐलान के बाद यह रॉबर्ट वाड्रा का पहला रिएक्शन है.

Robert Vadra
Lok sabha election 2024 : 'कोई भी शक्ति…', टिकट नहीं मिलने के बाद रॉबर्ट वाड्रा का पहला रिएक्शन 4

Read Also : Lok Sabha Election 2024 : ‘मैं गांधी परिवार का सेवक’, बोले अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा

उल्लेखनीय है कि रॉबर्ट वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में आने की इच्छा जताई है. ऐसी खबरें थी कि अमेठी से कांग्रेस उन्हें चुनावी मैदान में उतार सकती है.

03051 Pti05 03 2024 000202B
Congress leader and party candidate from rae bareli constituency rahul gandhi along with party leaders sonia gandhi, priyanka gandhi vadra and brother-in-law robert vadra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें