Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण के चुनाव के लिए आयोग है पूरी तरह तैयार
Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण के चुनाव में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 57 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण शनिवार को पूरा हो जाएगा. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. जिसमें बिहार, झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है. इसके अलावा ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर पर चुनाव होगा. अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 486 सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो चुका है. मतगणना चार जून को होगी.
सातवें चरण के चुनाव की तैयारी हुई पूरी
चुनाव आयोग की ओर से सातवें चरण की तैयारी पूरीशनिवार को सातवें चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रवाना कर दिया गया है. मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधा जैसे पेयजल, शामियाना, रैंप, शौचालय की व्यवस्था की गयी है ताकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. भीषण गर्मी और कई क्षेत्रों में बारिश के हालात से निपटने के लिए राज्य प्रशासन और राज्य चुनाव अधिकारी को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. पूर्व में भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. खास बात है कि पिछले दो चरण के चुनाव में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने अधिक संख्या में मतदान किया है.
क्या है चुनाव आयोग की तैयारी
सातवें चरण की 57 सीटों में से 41 सामान्य, अनुसूचित जाति के लिए 13 और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस चरण में 10.06 करोड़ मतदाताओं को मतदान करना है और इसके लिए 10.9 लाख मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है. मतदान 1.09 लाख मतदान केंद्रों पर होगा. जिसमें 5.42 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिला और 3574 तीसरे जेंडर के मतदाता है. मतदान कर्मियों और सुरक्षाबलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 13 विशेष ट्रेन और हिमाचल प्रदेश में 8 हेलीकॉप्टर की तैनाती की गयी. साथ ही 172 पर्यवेक्षक तैनात होंगे, जिसमें 64 सामान्य, 32 पुलिस और 76 एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षक होंगे. इसके अलावा कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है.