Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की 20 सीट जीतकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सिद्धारमैया देंगे तोहफा
Lok Sabha 2024: पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उपहार के रूप में देने के लिए कर्नाटक की कम से कम 20 लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करनी होगी. जानें सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा
Lok Sabha 2024: कर्नाटक में विधानसभा जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. अब पार्टी की नजर आगामी लोकसभा चुनाव पर टिक गयी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों के लिए लक्ष्य तय कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल 28 सीटों में से कम से कम 20 सीटें जीतने का प्रयास करना चाहिए. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने शनिवार को 24 नये मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल की सभी 34 सीटों को भर दिया है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक साल में होने वाले हैं, लिहाजा हमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उपहार के रूप में देने के लिए कम से कम 20 लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करनी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बाबत बयान जारी किया है जिसके अनुसार, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रतिबद्धता, ईमानदारी और चुस्ती-फुर्ती से अपनी जिम्मेदारी निभाएं. बयान में सिद्धारमैया के हवाले से कहा गया है कि हमें ईमानदारी से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि हमने जिन गांरटी का आश्वासन दिया था, वे लोगों तक पहुंचे. अतीत की गलतियां इस बार नहीं दोहरानी चाहिए.
विभाग आवंटन का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंत्रियों को आश्वासन दिया कि विभाग आवंटन का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि आप सभी को सक्रिय रूप से काम करना चाहिए. विपक्ष में रहने के दौरान हमारे संघर्ष की वजह से लोगों ने भाजपा के कुशासन को खारिज कर दिया और हमारा हाथ थाम लिया. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को लोगों की समस्याओं को सुनना और उनपर प्रतिक्रिया देनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को याद दिलाया कि राज्य के लोगों ने हमें अप्रत्याशित बहुमत और बड़ी जिम्मेदारी दी है.
सिद्धारमैया ने कहा कि लोगों को अपना काम कराने के लिए विधान सौध न आना पड़े. उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिया कि हमारे जन समर्थक कार्यों के जरिए हमें लोकसभा चुनाव में फिर से अप्रत्याशित जीत दर्ज करनी है.