Lok Sabha Election 2024: सिर्फ सत्ता पाना चाहती है बीजेपी, सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- नफरत को दिया बढ़ावा
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता पाना चाहती है. इसके लिए उन्होंने नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं. राजनेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में लगे हैं. इस दौरान एक एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. सोनिया ने कहा है कि आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. उनके पास नौकरी नहीं हैं. इसके अलावा महिलाओं को भी अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है.
बीजेपी पर सोनिया गांधी ने किया हमला
सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में इस तरह का माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा और बीजेपी के कारण है. सोनिया गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का ध्यान किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने पर है. सोनिया ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की प्रगति, वंचितों को न्याय और देश को मजबूत करने के लिए लड़ाई लड़ी है. कांग्रेस और भारत गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सोनिया गांधी ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और आइए मिलकर एक मजबूत और एकजुट भारत का निर्माण करें.
उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें- सोनिया गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र की गारंटी देश को एकजुट करने और गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचितों के लिए काम करने के लिये है. सोनिया ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने के साथ-साथ हमारे समाज के ताने-बाने के कमजोर होने से दुखी हूं. उन्होंने वोटरों से अपील की कि झूठ और नफरत फैलाने वालों को खारिज करें, सभी के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें.