13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: त्रिपुरा, मणिपुर में सबसे ज्यादा और UP में सबसे कम मतदान, ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं दूसरे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर वोटरों का आभार जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि चरण दो बहुत अच्छा रहा.

Lok Sabha Election 2024: देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज यानी शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है. जिन राज्यों में आज मतदान हुआ उनमें केरल की सभी 20 सीटे शामिल थी. इसके अलावा कर्नाटक में 14 सीटों पर वोटिंग हुई. राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश में आठ, महाराष्ट्र में आठ सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं, मध्य प्रदेश में छह, असम और बिहार में पांच-पांच सीटों पर वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन सीटों पर चुनाव हुए. इसके अलावा त्रिपुरा की एक और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. मतदान को लेकर चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र पर 16 करोड़ मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शाम 5 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ
असम 70.66 फीसदी
बिहार 53.03 फीसदी
छत्तीसगढ़ 72.13 फीसदी
जम्मू और कश्मीर 67.22 फीसदी
कर्नाटक 63.90 फीसदी
केरल 63.97 फीसदी
मध्य प्रदेश 54.83 फीसदी
महाराष्ट्र 53.51 फीसदी
मणिपुर 76.06 फीसदी
राजस्थान 59.19 फीसदी
त्रिपुरा 77.53 फीसदी
उत्तर प्रदेश 52.74 फीसदी
पश्चिम बंगाल 71.84 फीसदी

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

दूसरे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर वोटरों का आभार जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि चरण दो बहुत अच्छा रहा. भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया. एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है. मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.

कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी,  शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेता अरुण गोविल, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं, वहीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी, ओम बिरला और गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार संसद में पहुंचने की कोशिश में मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा, राजस्थान के बांसवाड़ा और महाराष्ट्र के परभणी में कुछ गांवों के मतदाताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया.

चुनाव कर्नाटक मतदान झड़प

दूसरे चरण के चुनाव के दौरान कर्नाटक के चामराजनगर जिले में ग्रामीणों के दो समूहों में झड़प हो गई. झड़प के कारण ईवीएम को क्षतिग्रस्त किया गया. दरअसल, जिला प्रशासन के मुताबिक पहले ग्रामीणों ने पर्याप्त बुनियादी ढांचा विकास नहीं होने का हवाला देते चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया था. लेकिन स्थानीय अधिकारियों के आश्वासन एवं प्रयास के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. प्राथमिक सूचना के अनुसार एक समूह मतदान करने के पक्ष में था जबकि दूसरा समूह उसका बहिष्कार करने पर अड़ा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गयी और उसी दौरान उन्होंने ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं पथराव भी किया. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अधिकार, आवाज और आरक्षण छीनना चाहती है मोदी सरकार, बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें