Lok Sabha Election 2024: मंडी से कंगना को चुनौती दे सकते हैं कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह

Lok Sabha Election 2024: मंडी से कांग्रेस अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है. बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ मंडी लोकसभा से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ सकते हैं.

By Pritish Sahay | April 13, 2024 5:06 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: मंडी से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को प्रत्याशी बना सकती है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मंडी सीट पर हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का मानना ​​है कि इस बार किसी युवा नेता को मैदान में उतारा जाना चाहिए. इसलिए कांग्रेस में इस बार विक्रमादित्य सिंह के नाम पर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि नामों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमने जो 2 से 3 नाम शॉर्टलिस्ट किए थे उनपर चर्चा हुई. अब अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान, मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे कि किन नामों पर मुहर लगाना हैं.

सीटों के लिए प्रत्याशी के नामों पर विचार

हिमाचल प्रदेश सीईसी की बैठक पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि बैठक में हमने चर्चा की कि हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर कैसे जीत हासिल की जाए. हमने दो सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं. बाकी दो सीटों के लिए चर्चा चल रही है.

आधी सीटों पर पहले होगी उम्मीदवारों की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 4 सीटें हैं. यह तय किया गया है कि 50 फीसदी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले की जाएगी. बाकी 50 फीसदी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सीईसी की बैठक को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारी 4 सीटों पर चर्चा हुई है. मंडी से टिकट भी जल्द घोषित किया जाएगा.

Exit mobile version