Lok Sabha Election Result 2024 Chhattisgarh: बस्तर सीट नहीं बचा सके कवासी लखमा, 11 में से 10 सीट पर बीजेपी का कब्जा

Lok Sabha Election Result 2024 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. यहां की 11 सीट में से बीजेपी ने 10 सीट पर कब्जा किया है. जानें किस सीट पर कांग्रेस को मिली जीत.

By Amitabh Kumar | June 5, 2024 12:15 PM

Lok Sabha Election Result 2024 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार की छाप इसमें देखने को मिल रही है. प्रदेश की 11 में से 10 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जीतने में सफल रहे. कांग्रेस अपनी कोरबा लोकसभा सीट बचाने में सफल रही है. आदिवासी बहुल राज्य में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से बस्तर सीट छीनते हुए राज्य की सभी पांच आरक्षित लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराया है.

छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीट में से बस्तर, कांकेर के अलावा रायगढ़ और सरगुजा अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के लिए, जबकि जांजगीर-चांपा अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए सुरक्षित है. सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों में से बस्तर लोकसभा क्षेत्र में बड़ा उलटफेर नजर आया है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रभावशाली आदिवासी नेता और मौजूदा विधायक कवासी लखमा को पटखनी दी है. लखमा बीजेपी उम्मीदवार से 55,245 वोट से हर गए.

इस बार कांग्रेस ने बस्तर से लखमा को उतारा था

आपको बता दें कि 2019 में बस्तर कांग्रेस द्वारा जीती गई दो सीटों में से एक थी, जहां से इस बार कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज को टिकट नहीं दिया था. पार्टी ने छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे लखमा पर यहां विश्वास जताया था, हालांकि लखमा भी कांग्रेस की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सके.

एक नजर सुरक्षित सीटों पर

  • पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज ने सरगुजा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की शशि सिंह के खिलाफ 64,822 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
  • रायगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. मेनका देवी सिंह से 2,40,391 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
  • बीजेपी के भोजराज नाग ने कांग्रेस के उम्मीदवार बीरेश ठाकुर के खिलाफ कांकेर (एसटी) सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने 1,884 वोट के अंतर से जीत हासिल की.
  • छत्तीसगढ़ की एकमात्र एससी-आरक्षित जांजगीर-चांपा सीट पर बीजेपी की महिला नेता कमलेश जांगड़े ने कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया को 60 हजार वोट के अंतर से पटखनी दी है.

    Read Also : Lok Sabha Election Result 2024 MP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, एक मात्र सीट छिंदवाड़ा बीजेपी ने कमलनाथ से छीना

एक नजर में जानें ये भी

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में 11 में से 10 सीटें जीती थीं. पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 के चुनाव में कांग्रेस 11 में से दो सीटें जीतने में सफल रही थी, इसमें से एक एसटी आरक्षित सीट बस्तर थी.

Next Article

Exit mobile version