भारत के साथ संबंधों में नहीं होगा सुधार! ‘मोदी रिटर्न’ से चिढ़ा चीन

Lok Sabha Election result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. इसके बाद एनडीए एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. जहां एक ओर विदेशों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी की इस जीत से चीन चिढ़ गया है. जानें क्या कहा

By Amitabh Kumar | June 5, 2024 8:06 AM
an image

लोकसभा चुनाव के बाद 543 सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत से काफी दूर रही. इस बीच पीएम मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. विदेशों से भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं. चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इस संबंध में एक लेख प्रकाशित किया है. ग्लोबल टाइम्स ने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने गठबंधन के बावजूद पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. यही वजह है कि प्रधानमंत्री के लिए आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने में मुश्किलें पैदा होंगी. वे राष्ट्रवाद का कार्ड खेल सकते हैं. विशेषज्ञों ने कहा है कि उम्मीद है कि चीन-भारत संबंधों में भी ज्यादा सुधार होने की संभावना नहीं है.

ग्लोबल टाइम्स ने और क्या कहा

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन की जीत पर ग्लोबल टाइम्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है और तीसरी बार जीत का दावा किया है. चीनी विशेषज्ञों ने कहा है कि हालांकि मोदी की चीनी विनिर्माण के साथ प्रतिस्पर्धा करने और भारत के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में परेशानी आएगी. बीती रात सरकारी मीडिया ने बताया कि मतगणना पूरी होने के करीब थी, जिसमें मोदी के गठबंधन को जीत तो मिली लेकिन मामूली अंतर से…

Read Also : नीतीश-नायडू सत्ता के सूत्रधार, दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जदयू व टीडीपी, ‘इंडिया’ की भी मीटिंग आज

श्रीलंका, मालदीव, नेपाल ने मोदी को दी बधाई

इधर, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने एनडीए के बहुमत हासिल करने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मैं बीजेपी नीत एनडीए को जीत पर हार्दिक बधाई देता हूं, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को प्रदर्शित करती है. नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के अलावा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी एनडीए की चुनावी सफलता पर अपने भारतीय समकक्ष को बधाई दी है.

पाकिस्तान और अमेरिका ने क्या कहा

इस बीच, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के नेता एवं पंजाब के सूचना मंत्री आजमा बोखारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों और चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पाकिस्तान की ओर से बधाई…उम्मीद है कि चुनाव के परिणाम (नयी सरकार) उपमहाद्वीप में शांति, प्रगति और समृद्धि लाएंगे. वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत के संसदीय चुनावों की सराहना की और इसे इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्रक्रिया बताया लेकिन चुनाव के रिजल्ट पर टिप्पणी करने से परहेज किया.

Exit mobile version