Lok Sabha Election Result 2024: देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार का दौर लौट आया है. 18वीं लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीते 35 सालों के चुनावी आंकड़ों को देखें तो बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपने दम पर 232 से ज्यादा सीट हासिल किया है. वहीं, चुनाव परिणाम आने के बाद मीडिया और सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक टिप्पणियां की जा रही है. यहां तक की नतीजे वाले दिन पीसी के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बीजेपी 240 सीटों को लेकर मोदी की नैतिक हार, मोदी बनाम जनता की लड़ाई जैसी बात कही. लेकिन बीते 35 सालों का आंकड़ा देखें तो एक ही बात सामने आ रहा है कि बीजेपी को छोड़ किसी भी दल ने 232 का आंकड़ा पार नहीं किया है.
बीजेपी को छोड़कर 35 सालों से किसी दल ने नहीं पार किया 232 का आंकड़ा
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 1989 से लेकर 2024 तक के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को छोड़कर किसी भी दल ने चुनाव में 232 सीटों से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं किया है. 1989 में कांग्रेस राजीव गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़कर सिर्फ 197 सीटें ही जीत सकी थी. इसके बाद से 2014 तक किसी भी दल ने 232 का आंकड़ा पार नहीं किया. इस दौरान देश में गठबंधन सरकार रही. 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 282 सीटें जीतकर इतिहास रचा.
आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर
साल 1989 में आयोजित नौवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के आम चुनाव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. लेकिन उस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 197 सीटें ही मिल पाई थी.
इसके बाद 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद दसवें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर 232 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी थी.
इसके बाद 1996 में हुए आम चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 140 सीटें ही मिली थी.
इसके दो साल बाद यानी 1998 में फिर देश में आम चुनाव हुए इसमें बीजेपी ने 182 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस के खाते में 141 सीटे ही आईं.
1999 में फिर हुए चुनाव में बीजेपी को 182 सीटें और कांग्रेस को 114 सीटें मिली. किसी भी दल ने 200 का भी आंकड़ा पार नहीं किया. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने. पहली बार गैर कांग्रेसी दल ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.
इसके बाद साल 2004 के आम चुनाव में देश में यूपीए की सरकार बनी. कांग्रेस के पास 145 सीटें ही आई. लेकिन, कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी. मनमोहन सिंह देश के पीएम बने.
2009 में एक बार फिर सत्ता पर यूपीए ने कब्जा किया. कांग्रेस फिर सत्ता में आई और 206 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. मनमोहन सिंह दूसरी बार देश के पीएम बने.
2014 के चुनाव में तमाम दलों को पीछे छोड़ बीजेपी ने इतिहास रचते हुए पूरे बहुमत का आंकड़ा पार किया. बीजेपी ने 282 सीटें जीती. देश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली एनडीए सरकार बना. गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी सरकार बनी. इस चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें ही मिलीं.
2019 के चुनाव में बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ 303 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई.
2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हालांकि बीजेपी 232 के आंकड़े को पार करते हुए 240 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली है.
Also Read: . Kangana Ranaut के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, महिला कांस्टेबल ने मारा थप्पड़, समिति करेगी मामले की जांच