24.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election Result 2024 MP: मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, एक मात्र सीट छिंदवाड़ा बीजेपी ने कमलनाथ से छीना

Lok Sabha Election Result 2024 MP: कांग्रेस से छिंदवाड़ा सीट छीनकर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश में वह एकमात्र सीट देने का अपना वादा पूरा किया जो पिछली बार किया गया था. जानें छिंदवाड़ा सीट का हाल

Lok Sabha Election Result 2024 MP: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. यदि नजर मध्य प्रदेश पर डालें तो यहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. 2019 में एक सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार खाता खोलने में भी सफल नहीं हो सकी है. छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस और उसके कद्दावर नेता कमलनाथ को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी की जिला इकाई के अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने उनके पुत्र नकुल नाथ को 1,13,618 वोट के अंतर से पटखनी दी है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस से छिंदवाड़ा सीट छीनकर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश में वह एकमात्र सीट देने का अपना वादा पूरा किया है, जिसे पार्टी 2019 में जीतने में सफल नहीं हो सकी थी. विवेक बंटी साहू को 6,44,738 वोट मिले, जबकि नकुलनाथ को 5,31,120 वोट प्राप्त हुए. यहां चर्चा कर दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 में से 28 सीट जीती थीं और तब से पार्टी का टारगेट कमल नाथ के परिवार से छिंदवाड़ा सीट छीनने का था. यहां से कमल नाथ नौ बार जीते, जबकि उनकी पत्नी अलका नाथ ने एक बार और उनके पुत्र नकुल नाथ ने भी 2019 में एक बार यहां से जीत दर्ज की.

Read Also : Lok Sabha Election 2024 Result : आया अंतिम चुनाव परिणाम, एक नजर में जानें किस पार्टी को मिली कितनी सीटें

बीजेपी ने लगाया था पूरा दम

यहां चर्चा कर दें कि बंटी साहू ने विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ को कड़ी टक्कर देकर संकेत दे दिए थे कि कांग्रेस के इस गढ़ पर कब्जा किया जा सकता है. कमलनाथ केवल 34 हजार वोट से ही बंटी साहू से जीत पाए थे. बंटी साहू को कमलनाथ के सामने दो बार विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा लेकिन वे इस इलाके में लगातार एक्टिव रहे. टिकट के ऐलान से पहले ही इस सीट पर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू करती नजर आई थी. विधानसभा चुनाव के परिणामों के दूसरे दिन ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा पहुंचे थे और यहां की समीक्षा की थी. इसके बाद बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने यहां डेरा डाला था और पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा दिया. इसी का नजीता रहा कि बीजेपी छिंदवाड की सीट कांग्रेस से छीनने में कामयाब रही. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने छिंदवाड़ा को जीतने के लिए अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक मेहनत करते दिखे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें