19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election Result: मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप, वहीं राजस्थान- यूपी में चूकी भाजपा, केरल में खुला खाता

Lok Sabha Election Result: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया. राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भाजपा चूक गई. केरल में इस बार खाता खुला है.

Lok Sabha Election Result: देश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में एनडीए को बड़ा झटका लगा है. यहां पिछले दो आम चुनावों में एकतरफा प्रदर्शन करनेवाली बीजेपी को मात्र 33 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. 2014 में बीजेपी ने यहां 71 और 2019 में 62 सीटें जीती थीं.

Lok Sabha Election Result: राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी अमेठी में हारीं

इस बार आरएलडी-2 और अपना दल-1 सीट के साथ एनडीए 36 सीट ही पा सकी है. यहां तक कि 2019 में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हराने वाली बीजेपी की स्मृति इरानी हार गयी हैं. जबकि इंडिया गठबंधन में सपा को 37 सीटें मिली हैं, तो कांग्रेस के हिस्से 6 सीटें आयी हैं.

दिल्ली में मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को हराया

वहीं दिल्ली से बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. 2019 की तरह यहां सभी सात सीटों को जीतने में पार्टी कामयाब रही है. यहां उत्तर-पूर्व दिल्ली पर मनोज तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कन्हैया कुमार को एक लाख से अधिक वोटों से पराजित किया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हाथ इस बार भी खाली रहे हैं.

राजस्थान में बीजेपी को 10 सीटों का नुकसान

राजस्थान में बीजेपी को 10 सीटों का नुकसान हुआ और 14 सीटें मिली हैं, जबकि आम चुनाव 2019 में राजस्थान की 24 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और एक सीट पर आरएलपी की जीत हुई थी. वहीं इस बार कांग्रेस-8, सीपीएम-1 और आरएलपी-1 के साथ गठबंधन में है. हिंदी पट्टी मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. मोहन यादव के नेतृत्व में इस बार कुल 29 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 28 सीटें मिली थीं.

बिहार के चुनाव परिणाम ने चौकाया, इंडिया को बढ़त

बिहार में एनडीए को 9 सीटों का नुकसान हुआ है. यहां एनडीए को 30 सीटें आयी हैं, जिनमें जेडीयू की 12, बीजेपी की 12, लोजपा रामविलास 5 सीटें और हम की एक सीट शामिल हैं. इंडिया गठबंधन को 10 सीटों पर जीत मिली है. आरजेडी-4, सीपीआइ-माले-2 एवं कांग्रेस-3 सीटों पर जीत हासिल की हैं. पूर्णिया सीट से निर्दलीय पप्पू यादव ने जीत दर्ज की है. 2019 में एनडीए को 39 सीटें आयी थीं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी बेहतर, कांग्रेस का खुला खाता

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 में बीजेपी और सिर्फ 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 2019 के में बीजेपी ने 09 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने रायगढ़ और सरगुजा सीट पर परचम लहराया है. रायगढ़ से राधेश्याम राठिया और सरगुजा से चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल कर ली है. रायपुर से मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी जीत हासिल कर ली है.

उत्तराखंड में दूसरी बार बीजेपी का क्लीन स्वीप

उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल-धमसिंह नगर सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है. बता दें कि यहां पिछले चुनाव में भी बीजेपी ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया था और अब इतिहास दोहराते हुए एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मार ली है. इसे लेकर पार्टी में उत्साह का माहौल है.

केरल में खुला बीजेपी का खाता, तो कर्नाटक में नुकसान

केरल में बीजेपी का पहली बार खाता खुला है. तिरुअनंतपुरम और त्रिशूर, दो सीटें बीजेपी के हिस्से आयी हैं. तिरुअनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस कैंडिडेट शशि थरूर को 24 हजार से ज्यादा वोटों से हराया, वहीं, त्रिशूर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोपी ने सीपीएम कैंडिडेट वीएस सुनील कुमार पर करीब 6 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.

तेलंगाना में बराबरी पर

तेलंगाना में बीजेपी-कांग्रेस बराबरी पर रहीं. दोनों के खाते में 8-8 सीटें जबकि हैदराबाद की सीट एआइएमआइएम के खाते में गयी है. तेलंगाना में कुल 17 सीटें हैं.

आंध्र प्रदेश में वाइएसआरसीपी की निकली हवा

आंध्र में सत्ताधारी दल वाइएसआरसीपी को तगड़ झटका लगा है. यहां टीडीपी और बीजेपी के गठबंधन ने बेहतर किया है. टीडीपी 16 सीटों पर जबकि बीजेपी को तीन सीटों पर जीत मिली हैं. यहां लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं.

कर्नाटक में बीजेपी को 8 सीटों का नुकसान

यहां बीजेपी को 17 सीटें मिलीं. कांग्रेस ने 9 सीटों पर कब्जा किया. जेडीएस को दो सीटें आयीं. एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना हासन से हार गये. पिछली बार बीजेपी ने 28 में से 25 सीटें जीती थीं.

इसे भी पढ़ें

नीतीश-नायडू सत्ता के सूत्रधार, दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे जदयू व टीडीपी, ‘इंडिया’ की भी मीटिंग आज

भारत के साथ संबंधों में नहीं होगा सुधार! ‘मोदी रिटर्न’ से चिढ़ा चीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें