लोकसभा चुनाव: पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत पर भाजपा की खास नजर, 12 राज्यों के नेता गुवाहाटी में बनाएंगे रणनीति

Loksabha Election 2023 : एक नजर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों पर डालें तो इस क्षेत्र में कुल 25 लोकसभा सीट हैं, जिनमें असम में सबसे ज्यादा 14 सीट हैं. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा में लोकसभा की दो-दो सीटें हैं. भाजपा की इन राज्यों पर खास नजर है.

By Amitabh Kumar | July 6, 2023 11:46 AM

Loksabha Election 2023 : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट चुकी है. इस बीच भाजपा पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों पर ज्यादा फोकस कर रही है. इस क्षेत्र के 12 राज्यों के भाजपा के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव के संबंध में रणनीति बनाने के लिए गुवाहाटी में बैठक करने जा रहे हैं जिसपर सभी की नजर बनी हुई है. बैठक की बात करें तो इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बी. एल. संतोष, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, पार्टी के सांसद तथा विधायक और राज्य इकाई के अध्यक्ष सहित अन्य नेता शिरकत करेंगे.

इस बैठक के संबंध में भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कालिता ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिन भर चलने वाली क्षेत्रीय समिति की बैठक में उठाये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार रात पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जून में एक महीने तक चलाये गये ‘महा जन संपर्क अभियान’ के प्रभाव पर भी विस्तार में चर्चा की गयी.

पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की सीट पर एक नजर

एक नजर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों पर डालें तो इस क्षेत्र में कुल 25 लोकसभा सीट हैं, जिनमें असम में सबसे ज्यादा 14 सीट हैं. अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर तथा त्रिपुरा में लोकसभा की दो-दो सीटें हैं, वहीं मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम में एक-एक सीट है. अब बात पूर्वी राज्यों की करें तो पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीट, बिहार में 40 सीट, ओडिशा में 21 और झारखंड में 14 सीट हैं जिसको जीतने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है.

Also Read: LokSabha Elections 2024: क्या बीजेपी छोड़ सपा की साइकिल पर सवार होंगे वरुण गांधी, अखिलेश यादव ने दिया इशारा
उत्तरी, मध्य और पश्चिमी राज्यों के नेता सात जुलाई को नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे

गुवाहाटी में आज होने वाली बैठक में मिजोरम में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है. इस बीच आपको बता दें कि भाजपा के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी राज्यों के नेता सात जुलाई को नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वहीं दक्षिणी राज्यों के नेताओं की आठ जुलाई को हैदराबाद में मुलाकात होगी.

Next Article

Exit mobile version