19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग में बंगाल रहा अव्वल, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान, जानें चौथे चरण में कहां कितने पड़े वोट

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक 543 में से 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. आज के दौर के बाद 379 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत रहा था.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. सोमवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण के चुनाव में बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई. यहां करीब 76 फीसदी मतदान हुआ. जबकि सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में हुई. यहां 36.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज्यादा वोटिंग मध्य प्रदेश में हुई. यहां 69.16 फीसदी वोटिंग हुई.

कहां कितनी हुई वोटिंग
आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं और उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में चुनावों के बहिष्कार की खबरों के बीच लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 96 लोकसभा सीट में से आंध्र प्रदेश में 68.20 फीसदी, बिहार में 55.92 फीसदी, झारखंड में 64.30 फीसदी, मध्य प्रदेश में 69.16 फीसदी, महाराष्ट्र में 52.93 फीसदी, ओडिशा में 64.23 फीसदी, तेलंगाना में 61.59 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 58.02 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला.
https://twitter.com/ANI/status/1790043147415798026

माधवी लता पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद चुनाव अधिकारियों ने तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वीडियो में वह बुर्का पहने महिला मतदाताओं से कथित तौर पर चेहरा दिखाने के लिए कह रही थीं. वहीं, आंध्र प्रदेश में, तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआरसीपी ने खासकर पलनाडु, कडप्पा और अन्नामय्या जिलों में एक-दूसरे पर हिंसा के आरोप लगाये. वाईएसआरसीपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रतिद्वंद्वी तेदेपा पर वेमुरु, दारसी, इच्छापुरम, कुप्पम, माचेरला, मार्कापुरम, पालकोंडा और पेदाकुरापौडु समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया. आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए एक साथ मतदान हुआ.

यूपी में वोट बहिष्कार
उत्तर प्रदेश में सड़कों और विकास कार्यों के अभाव को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए शाहजहांपुर के कुछ गांवों में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. पश्चिम बंगाल के आठ संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण बीरभूम और बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1,088 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें ईवीएम में खराबी और कार्यकर्ताओं को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है.

भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता
इधर, बीरभूम लोकसभा सीट के अंतर्गत नानूर में भाजपा के पोलिंग एजेंटों को कथित तौर पर बूथ में प्रवेश करने से रोके जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र के छपरा इलाके में भी तनाव व्याप्त हो गया, क्योंकि कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई की. भाजपा प्रत्याशी अमृता राय दो घायलों के साथ छपरा थाने पहुंचीं. टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है. सूत्रों ने बताया कि टीएमसी, भाजपा और कांग्रेस-माकपा गठबंधन ने मतदान के पहले कुछ घंटों में चुनावी हिंसा, मतदाताओं को डराने-धमकाने और चुनाव एजेंटों पर हमले की अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं.

ओडिशा में दो मतदान अधिकारी निलंबित
ओडिशा में भी कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आईं. एक अधिकारी ने बताया कि 65 बैलट यूनिट (बीयू), 83 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 110 वीवीपैट को बदला गया. अधिकतर यूनिट को सुबह सात बजे वास्तविक मतदान से पहले, अभ्यास के दौरान ही बदल दिया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धल ने बताया कि आयोग ने ओडिशा में दो मतदान अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. इधर, झारखंड में माओवादियों ने एक पेड़ गिराकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूर सोनापी और मोरंगपोंगा इलाकों की ओर जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर मतदान केंद्रों तक मतदाताओं की पहुंच को बाधित करने का प्रयास किया, जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया.

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, जहां अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने वोट डाला. तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक 543 में से 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. आज के दौर के बाद 379 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत रहा था. देश में अगले तीन चरणों के लिए मतदान 20 मई, 25 मई और एक जून को होगा. मतगणना चार जून को होगी.

Also Read: Mumbai Rains: मुंबई में आफत की बारिश, आंधी के कारण रेलवे बाधित- फ्लाइट्स कैंसिल, होर्डिंग गिरने से 100 से ज्यादा घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें