Lok Sabha Elections 2024: ‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग जैसी सोच’, बोले पीएम मोदी- BJP ही दे सकती है विकास को रफ्तार
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने यूपी के सहारणपुर से लेकर राजस्थान के पुष्कर में चुनावी सभा को संबोधित किया.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार दौरा कर रहे हैं. यूपी के सहारनपुर से लेकर राजस्थान के पुष्कर में चुनावी सभा को उन्होंने संबोधित किया. अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस, सपा समेत इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो देश को आगे ले जाने वाला है ही नहीं.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर में चुनावी सभा में कहा कि जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए, वह तेज रफ्तार सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि आज की कांग्रेस के पास न सिद्धांत बचा है, न ही नीतियां बची हैं. ऐसा लग रहा है कांग्रेस सबकुछ ठेके पर दे चुकी है.
कांग्रेस के पास न नीतियां हैं और न विजन- पीएम मोदी
राजस्थान से पीएम मोदी ने गरजते हुए कहा कि मौजूदा दौर में कांग्रेस के पास न तो नीतियां बची है और न ही विजन. उन्होंने कहा कि कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस ने जिस तरह का मेनिफेस्टो जारी किया है उससे साफ हो गया है कि आज कांग्रेस भारत की आकांक्षाओं से पूरी तरह अलग हो चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सत्ता हासिल करने में जुटी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव में जीत के दावे नहीं कर रही है. पूरे विपक्ष का चुनाव में एक ही मकसद झलक रहा है कि बीजेपी किसी भी तरह 370 सीटें न ला सके और एनडीए 400 का आंकड़ा पार न कर सके.
‘इंडिया’ गठबंधन का लक्ष्य सत्ता में आकर कमीशन कमाना है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का लक्ष्य सत्ता में आने के बाद कमीशन कमाना है, जबकि भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए एक मिशन पर काम कर रही है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस जितने साल सत्ता में रही उसने कमीशन खाने को प्राथमिकता दी. पीएम मोदी ने यूपी के सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा का अंत करके करोड़ों मुस्लिम बहनों के हित में काम किया गया. उन्होंने कहा कि ये एक काम इतना बड़ा किया गया है कि आने वाली कई सदियों तक मुस्लिम बेटियां मोदी को आशीर्वाद देती रहेंगी.
‘फिर एक बार मोदी सरकार’- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि दस साल पहले चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था. उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था. तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति, हर परिस्थिति को बदलूंगा, निराशा को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा. आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी. पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम दशकों में ही भाजपा के साथ रिकॉर्ड संख्या में हमारे देशवासी जुड़े हैं. भाजपा ने लोगों का भरोसा जीता है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है कि बीजेपी राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति पर चलती है. भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम है, ये भाजपा का नारा नहीं बल्कि हमारे विश्वास की चीज है.
भाषा इनपुट से साभार