13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के लिए खत्म हो गया प्रचार, 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024: देश में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट के लिए दो दिन बाद यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा. बुधवार (17 अप्रैल) शाम छह बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया है. शाम छह बजे से सार्वजनिक सभा या जुलूस समेत तमाम कार्यक्रमों पर रोक लग गई है. पहले चरण में कई अहम सीटों पर मुकाबला है, जिसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का प्रचार आज यानी बुधवार को थम गया है. पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए सियासी दलों ने दिन रात एक कर प्रचार किया. राजनेताओं ने शहरों से लेकर गांवों में जमकर पसीना बहाया. रैली.. रोड शो और जनसभा कर राजनीतिक दलों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर रिझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन आज यानी बुधवार शाम से प्रचार थम गया है. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने हैं वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले शाम खत्म हो गये. आज शाम छह बजे से सार्वजनिक सभा या जुलूस समेत तमाम कार्यक्रमों पर रोक लग गई है.

21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

देश में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीट के लिए दो दिन बाद यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा. पहले चरण में जिन 21 राज्यों में मतदान होगा इसमें यूपी की 8, बिहार की 4, राजस्थान की 12, महाराष्ट्र की 5, मध्य प्रदेश की 6, पश्चिम बंगाल की 3, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान-निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों पर बुधवार शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया है.

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. ये सीटें हैं. सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत.  पहले चरण के लिए हुए चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई. प्रचार की शुरुआत बीजेपी ने ने की थी. बाद में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ के नेताओं ने भी प्रचार में जमकर पसीना बहाया. प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए, विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

बिहार की 4 सीट पर वोटिंग

इसके अलावा बिहार की औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. पहले चरण में 38 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. गया में एनडीए से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रत्याशी व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और आरजेडी से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत के बीच मुकाबला है. औरंगाबाद में NDA से बीजेपी के प्रत्याशी सांसद सुशील कुमार सिंह और RJD  के अभय कुशवाहा आमने-सामने हैं. नवादा में बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा मैदान में हैं. जमुई में एलजेपी (आर) के अरुण भारती और राजद की अर्चना कुमारी के बीच मुकाबला है.

छत्तीसगढ़ की एक सीट पर चुनाव

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. यहां आज यानी बुधवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है.

मध्य प्रदेश में मैदान में 88 उम्मीदवार

मध्य प्रदेश की छह सीटों पर बुधवार यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इन छह सीट पर 88 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट में पहले चरण के तहत चुनाव होंगे.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए 19 को मतदान

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए आज प्रचार थम गया है. राज्य की सभी लोकसभा सीट पौड़ी गढ़वाल , टिहरी, अल्मोड़ा (सुरक्षित), हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीट

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीट, कूच बिहार (एससी), जलपाईगुड़ी (एससी) और अलीपुरद्वार (एसटी) के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. बुधवार शाम छह बजे प्रचार समाप्त हो गया.

बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर चुनाव

महाराष्ट्र की छह लोकसभा सीट पर चुनाव

महाराष्ट्र में पहले चरण में नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली सीट पर मतदान होगा. नागपुर में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी और कांग्रेस के विकास ठाकरे के बीच सीधा मुकाबला है.

जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर चुनाव

जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीट में एक उधमपुर सीट पर पहले चरण में चुनाव होगा.  इस सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र सिंह लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं  जबकि कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.  इस सीट से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के उम्मीदवार जीएम सरूरी भी मैदान में हैं.

राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार थमा

राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इन सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. राज्य की जिन 12 लोकसभा सीट पर पहले चरण में मतदान होना है उनमें से सीकर, चुरू एवं नागौर की सीट भी है जहां मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. कांग्रेस ने सीकर सीट गठबंधन सहयोगी माकपा के लिए छोड़ी है.  इस सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती उम्मीदवार हैं तो माकपा की ओर से पूर्व विधायक अमराराम मैदान में हैं. सीकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृहनगर है. सीकर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा सीट में से पांच कांग्रेस के पास हैं जबकि तीन पर भाजपा के विधायक हैं.  पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होगा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे.  दूसरे चरण में 13 सीट टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.

तमिलनाडु काी 39 सीट पर वोटिंग

पहले चरण में तमिलनाडु की सभी सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, तिरुवन्नमलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी शामिल हैं.

नगालैंड
नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.  नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्यासन आर. ने एक अधिसूचना में कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुधवार शाम चार बजे के बाद चुनाव के संबंध में कोई सार्वजनिक बैठक आयोजित करने, उसमें भाग लेने या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सिक्किम
सिक्किम में 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार अभियान बुधवार को समाप्त हो गया. यहां चुनाव 19 अप्रैल को होंगे.

त्रिपुरा
त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा क्षेत्र और रामनगर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रचार बुधवार शाम पांच बजे थम गया.

असम
असम में भी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया. इस चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान होना है उनमें डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, सोनितपुर और लखीमपुर शामिल हैं.

अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को एक साथ होने वाले मतदान का प्रचार बुधवार शाम को समाप्त हो गया.

मिजोरम
मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे का किया ऐलान, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें