‘मोदी जी निडर होकर सच बोलने की हिम्मत आपसे ही मिली’, पीएम ने की प्रशंसा तो माधवी लता ने कही ये बात
Lok Sabha Election 2024: हैदराबाद से असादुदीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है. जानें उनके बारे में खास बातें
भारतीय राजनीति में एक नेता का नाम अक्सर चर्चा में रहता है. जी हां…उस नेता का नाम असादुदीन ओवैसी है जो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे हैदराबाद से सांसद हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस खास नेता की सीट के लिए कुछ खास प्लान तैयार किया है. यही वजह है कि बीजेपी ने यहां से चुनावी मैदान में माधवी लता को उतारा है जो एक महिला उम्मीदवार हैं. इससे पहले पार्टी ने इस सीट से भगवत राव को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, उन्हें ओवैसी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वो भी तीन लाख वोटों के अंतर से.
माधवी लता को लेकर रविवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर ‘आप की अदालत’ का जिक्र किया और माधवी की प्रशंसा करते हुए लिखा कि माधवी लता जी, आपका ‘आप की अदालत’ एपिसोड असाधारण है. आपने बहुत ठोस मुद्दे उठाने का काम किया है. आपने तर्क और जुनून के साथ ऐसा किया है. आपको मेरी शुभकामनाएं…
पीएम मोदी की शुभकामना का जवाब माधवी ने दिया
पीएम नरेंद्र मोदी की शुभकामना का जवाब हैदराबार से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मोदी जी मुझे निडर होकर सच बोलने की हिम्मत आपसे ही मिली है. हमारी पार्टी का आदर्श है सबका साथ सबका विकास…इसी से मुझे प्रेरणा मिल रही है. आगे माधवी ने लिखा कि हम आखिरी सांस तक आपके दिखाए रास्ते पर चलेंगे. यही नहीं इस बार हैदराबाद लोक सभा में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगे.
Also Read : PM Modi in Rajasthan : ‘हताशा और निराशा मोदी के पास फटक भी नहीं सकती’, चुरू में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
जानें आखिर कौन हैं माधवी लता
- डॉ. माधवी लता की बात करें तो वह विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं.
- माधवी लता सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहतीं हैं और हिंदुत्व को लेकर मुखर रहतीं हैं.
- माधवी लता भरतनाट्यम डांसर भी हैं.
- हैदराबाद में उनकी पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है. वह ट्रस्ट और संस्थाएं हेल्थकेयर के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करतीं हैं.
- माधवी लता लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की प्रमुख हैं.