Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, अमित शाह और स्मृति ईरानी ने किया कटाक्ष
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर काफी इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसी कड़ी में रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. बता दें, इस सीट से सोनिया गांधी पांच बार सांसद रह चुकी हैं. 2019 में उन्होंने साफ कर दिया था कि वही उनकी आखिरी चुनाव है. फिलहाल वो राज्यसभा सांसद हैं.
राहुल ने राय बरेली से भरा पर्चा
गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोल थे. बीजेपी समेत कई राजनीतिद दलों ने इन दोनों सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी. नामांकन भी अधिकतर उम्मीदवारों ने कर दिया था. लेकन, कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई थी. हालांकि, शुक्रवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने अमेठी ने नहीं बल्कि राय बरेली से पर्चा दाखिल किया है. बता दें, इससे पहले इस सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही है. उन्होंने रायबरेली से पांच बार जीत दर्ज की है.
बीजेपी उम्मीदवार ने भी दाखिल किया नामांकन
बता दें, फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (I-N-D-I-A, इंडिया) की सहयोगी समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे. वहीं, इससे पहले रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था. रायबरेली सीट पर 20 मई को मतदान होना है.
धरने पर बैठ गये थे कांग्रेस कार्यकर्ता.
बता दें, अमेठी और राय बरेली कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट रही है. गांधी परिवार का कोई न कोई सदस्य इस सीट से चुनाव लड़ता आया है. ऐसे में बीते दिनों कांग्रेस की ओर से इन दोनों सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं किए जाने से नाराज कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये थे. उनकी मांग थी कि या तो राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी अमेठी या राय बरेली से पर्चा भरें. बता दें, आज यानी तीन मई को पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन है.
अमित शाह और स्मृति ईरानी ने किया कटाक्ष
राय बरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा कटाक्ष किया है. अमित शाह ने कहा कि रायबरेली से भी राहुल गांधी हारेंगे. वहीं अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अमेठी से चुनाव न लड़कर राहुल गांधी और कांग्रेस ने इलेक्शन के पहले ही हार मान ली है. बता दें, साल 2019 के चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था.
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी की चाईबासा में चुनावी सभा, रांची में करेंगे रोड शो