‘दिसंबर 2023 में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव’, शरद पवार के पोते ने किया बड़ा दावा
शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार का दावा है कि, लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ दिसंबर 2023 में हो सकते हैं. उन्होंने कहा, कि चार दिन पहले अधिकारियों को EVM की जांच शुरू करने के निर्देश मिले थे. ''इससे पता चलता है कि दिसंबर 2023 में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं.
एनसीपी पर कंट्रोल को लेकर शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच तनातनी के बीच , विधायक रोहित पवार , 82 वर्षीय दिग्गज के पोते हैं. राजनेता ने दावा किया कि लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तय समय से पहले हो सकते हैं. रोहित पवार ने कहा कि चार दिन पहले अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) की जांच शुरू करने या ईवीएम का निर्माण शुरू करने के निर्देश मिले थे. ”इससे पता चलता है कि दिसंबर 2023 में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं
दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं-रोहित पवार
अक्टूबर 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ हो सकते हैं.” रोहित पवार ने कहा, ” ईवीएम की जांच रिपोर्ट लोकसभा या राज्य चुनावों से 5-6 महीने पहले ली जाती है और चार दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारी थे. ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया . उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, इससे संकेत मिलता है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. रोहित पवार ने दावा किया कि इस कदम के पीछे मुख्य कारण कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार है. उन्होंने कहा, ”पार्टी कर्नाटक में हार गई और यही स्थिति मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी पैदा हो सकती है. पार्टी ने राकांपा को तोड़ दिया.”
कर्नाटक चुनावों में बीजेपी की हार के कारण ये सब हो रहा है- रोहित पवार
उन्होंने कहा, ” कर्नाटक चुनावों में बीजेपी की हार के कारण ऐसा हो रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है.” रोहित पवार ने कहा, ”भाजपा ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए राकांपा और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की .” इस बीच, राकांपा में संकट बढ़ रहा है और महाराष्ट्र में दोनों गुटों ने बुधवार को अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं. रविवार को अजित पवार के शामिल होने से राकांपा में फूट पड़ गई. आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी ). ने नौ विधायकों के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास अयोग्यता याचिका दायर की है .
Also Read: ’15 रुपये लीटर मिलने लगेगा पेट्रोल’, नितिन गडकरी का बड़ा बयान