‘लोकसभा में राहुल गांधी का माइक कर दिया गया बंद’, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा

Lok Sabha Updates : पेपर लीक मामले को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा विपक्ष के नेताओं ने किया. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया.

By Amitabh Kumar | June 28, 2024 1:44 PM

Lok Sabha Updates : पेपर लीक मामले पर लोकसभा में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ. लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘NEET-UG’ में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया.

मुद्दा उठाया गया तो माइक बंद कर दिया गया: दीपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगातार हो रहे पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. हरियाणा में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले सामने आए हैं. नीट परीक्षा में पेपर लीक हुआ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. विपक्ष मामले पर चर्चा करना चाहता है. जब सदन में यह मुद्दा उठाया गया तो माइक बंद कर दिया गया. यदि विपक्ष के नेता का माइक बंद कर दिया जाता है तो दूसरे विपक्षी सांसदों का गुस्सा होना स्वभाविक है. सदन में भी यही हुआ.

नीट के मामले पर सदन में चर्चा कराने की जरूरत : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले नीट के मामले पर सदन में चर्चा कराने की जरूरत है. इसपर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद सबसे पहले इस पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है. अलग से किसी विषय पर चर्चा की परंपरा नहीं है.

Read Also : Parliament Session : नीट पेपर लीक मामले पर सदन में जोरदार हंगामा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला विपक्ष से की अपील

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पहले ही यह बात निर्धारित है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के वक्त कोई कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस नहीं लिया जाएगा. उन्होंने विपक्ष के सांसदों से कार्यवाही चलने देने की अपील की और कहा कि वे अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नीट एवं अन्य सभी विषय उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version