21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Result 2024: पूर्व आईएएस और आईपीएस का कैसा रहा प्रदर्शन, किसी ने VRS, तो किसी ने नौकरी छोड़ लड़ा चुनाव

Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अबतक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें 240 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि एनडीए को 290 सीटें मिलती दिख रही है.

Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में प्रचंड़ जीत दर्ज करने वाली बीजेपी मौजूदा चुनाव में बहुमत के आंकड़े दूर रही. दूसरी ओर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन शानदार रहा और 235 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. इस चुनाव में कई आईएएस आईपीएस अधिकारियों ने भी अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन एक को छोड़कर सभी को हार का सामना करना पड़ा. तो आइये उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालें.

अरुप पटनायक (ओडिशा, पुरी)

ओडिश के पुरी लोकसभा सीट से अरुप पटनायक ने बीजू जनता दल की टिकट पर चुनाव लड़ा है. अरुप पटनायक 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं. पुरी से बीजेपी ने संबित पात्रा को मैदान में उतारा है. इस सीट पर संबित पात्रा शानदार जीत की आगे बढ़ रहे हैं. जबकि अरुप पटनायक को करारी हार का सामना करना पड़ा. अबतक जो आंकड़े सामने आये हैं, उसके अनुसार पात्रा को 629046 वोट मिले हैं, जबकि अरुप को 524352 वोट मिले.

आनंद मिश्रा (बिहार, बक्सर)

आनंद मिश्रा ने बक्सर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि यहां से वो चौथे स्थान पर रहे. अबतक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आनंद मिश्रा को 44381 वो मिले हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी ने सीटिंग सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया. वैसे में आनंद मिश्रा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. बक्सर सीट से आरजेडी के सुधाकर सिंह जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. अबतक उन्हें 411309 वोट मिले हैं.

मैथिली शरण गुप्त (मध्य प्रदेश, भोपाल)

्मैरथिली शरण गुप्त ने मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मैथिली गुप्त रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं. लोकसभा चुनाव में उन्हें केवल 448 वोट मिले. उनका सामना कांग्रेस के उम्मीदवार अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव और बीजेपी के आलोक शर्मा से था. इस सीट से उन्होंने 981109 वोट लाकर जीत दर्ज की.

वेंकटराम रेड्डी (तेलंगाना, मेडक)

तेलंगाना की मेडक लोकसभा सीट से 44 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाया. जिसमें पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल थे. मेडक से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी वेंकटराम रेड्डी ने चुनाव लड़ा. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें केवल 396790 वोट मिले. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था. इस सीट से बीजेपी के माधवनेनी रघुनंदन राव ने 471217 वोट लाकर जीत दर्ज की.

डॉ आरएस प्रवीण कुमार (तेलंगाना, नगरकुर्नूल)

तेलंगाना की नगरकुर्नूल सीट से पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ आरएस प्रवीण कुमार ने लोकसभा का चुनाव लड़ा. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की टिकट पर उन्होंने अपनी किस्मत आजमा. हालांकि उन्हें करारी हार का सामना पड़ा. प्रवीण कुमार तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें कुल 321343 मिले. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मल्लू रवि जीत की ओर अग्रसर हैं. अबतक उन्हें 465072 वोट मिले हैं.

शशिकांत सेंथिल (तमिलनाडु, तिरुवल्लूर)

तमिलनाडु की तिरुवल्लूर सीट से कांग्रेस ने शशिकांत सेंथिल को चुनावी मैदान में उतारा. शशिकांत सेंथिल कर्नाटक कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2019 में अपने पद से इस्तीफा दिया था. इस सीट से सेंथिल जीत की राह में अग्रसर हैं. अबतक उन्हें 785768 वोट मिले हैं. उन्होंने नल्लथम्बी, के को हराया.

परमपाल कौर सिद्धू (पंजाब, बठिंडा )

बीजेपी ने पंजाब के बठिंडा लोकसभा सीट से परमपाल कौर सिद्धू को अपना उम्मीदवार बनाया. कौर ने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था. परमपाल कौर सिद्धू पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने वीआरएस लेकर चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने 376558 वोट के साथ शानदार जीत दर्ज की.

के अन्नामलाई (तमिलनाडु)

तमिलनाडु लोकसभा सीट से बीजेपी ने के अन्नामलाई को चुनावी मैदान में उतारा. लेकिन उन्हें यहां से निराशा हाथ लगी और चुनाव हार गए. इस सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार गणपति राजकुमार पी को जीत मिली. के अन्नामलाई पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद 2020 में भाजपा में शामिल हो गए. के अन्नामलाई तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें