21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Result 2024: सपा के दो उम्मीदवार सबसे कम उम्र के बने सांसद, द्रमुक के बालू सबसे बुजुर्ग

Lok Sabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. जिसमें एनडीए को 292 और इंडिया गठबंधन को 233 सीट मिली है. बीजेपी 240 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, तो कांग्रेस को 100 सीटों पर जीत मिली.

Lok Sabha Result 2024: समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार- पुष्पेंद्र सरोज और प्रिया सरोज- 25 साल की उम्र में सबसे कम आयु के लोकसभा सदस्य बने हैं. जबकि द्रमुक के टी आर बालू (82) सबसे बुजुर्ग सांसद बन गए हैं. अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के 11 उम्मीदवारों और 25-30 वर्ष आयु वर्ग के 537 प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव लड़ा.

पुष्पेंद्र सरोज 509787 मत से जीते

सपा के उम्मीदवार पुष्पेंद्र सरोज ने कौशाम्बी निर्वाचन क्षेत्र से धमाकेदार जीत दर्ज की. उन्हें कुल 509787 मत मिले और 103944 के अंतर से बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर को हराया. वहीं प्रिया सरोज ने मछलीशहर निर्वाचन क्षेत्र से शानदार जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 451292 वोट मिले और 35850 वोट के अंतर से उन्होंने बीजेपी के भोलानाथ (बीपी सरोज) को हराया.

थालिकोट्टई राजुथेवर बालू, टीआर बालू सबसे बुजुर्ग सांसद

द्रमुक से छह बार सांसद थालिकोट्टई राजुथेवर बालू, टीआर बालू (82) लोकसभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य बन गए हैं. वह फिलहाल 487029 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. श्रीपेरुमबुदुर सीट से उन्होंने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के जी प्रेमकुमार को हराया.

तमिलनाडु में डीएमके को 22 सीटों पर मिली जीत

तमिलनाडु में डीएमके को 22 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली है. सीपीआई ने 2 सीट पर कब्जा किया. जबकि सीपीआईएम को भी दो सीटों पर जीत मिली. वीसीके ने भी दो सीटों पर जीत मिली, तो एमडीएमके को एक पर जीत मिली. तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटे हैं.

Also Read: Varanasi Lok Sabha Election Result 2024: पीएम मोदी की वाराणसी में हैट्रिक, अजय राय को 152513 वोट से हराया, वोट अंतर में 3.19 लाख की कमी

Also Read: Odisha Assembly Elections Result: ओडिशा में बीजेपी को बहुमत, कांटाबंजी सीट से हारे सीएम नवीन पटनायक

Also Read: VIDEO: गांडेय में जीत के बाद कल्पना सोरेन ने जोड़े हाथ, सबसे पहले कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें