16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: सदस्यता बहाल होते ही राहुल गांधी ने बदला ट्विटर अकाउंट का ‘Bio’, कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर

सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को 'मोदी' उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी.

Rahul Gandhi Parliament Decision After Supreme Court Relief : सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार (4 अगस्त) को ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी. बता दें कि मार्च 2023 में उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी ने सदस्यता बहाल होते ही अपने ट्विटर अकाउंट का बायो भी बदल लिया है.

बताया जा रहा था कि सोमवार को लोकसभा सचिवालय ‘मोदी उपनाम’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय के स्थगनादेश की समीक्षा करेगा और उनकी संसद सदस्यता रद्द करने के संबंध में फैसला करेगा. अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि उनके सदस्यता से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

10 जनपथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न

लोकसभा सचिवालय द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल किए जाने पर दिल्ली में 10 जनपथ के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया जा रहा है.

I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने मनाया जश्न

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने जश्न मनाया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी मिठाई खिला है. वहां मौजूद सभी नेताओं के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा सकती है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट कर सदस्यता बहाल होने पर खुशी जाहीर की है. उन्होंने एक वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी को दोबारा सांसद बनाने का निर्णय स्वागतयोग्य कदम है. यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत लाता है. भाजपा और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल का जो भी समय बचा है, उसका उपयोग विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके करना चाहिए.’

अपडेट जारी है…

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र और अदालतों पर विश्वास बढ़ा’

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जहां तक कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी का सवाल है, मैं उन्हें सदस्यता बहाल होने पर बधाई देना चाहता हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट को भी बधाई देता हूं. इस फैसले के बाद लोकतंत्र और अदालतों पर विश्वास बढ़ा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें