Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला या के सुरेश… कौन बनेगा स्पीकर? आज होगा चुनाव

Lok Sabha Speaker Election: आज लोकसभा में स्पीकर का होगा चुनाव होना है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के बीच मुकाबला हो रहा है. एनडीए ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि इंडिया गठबंधन से के सुरेश चुनाव लड़ रहे हैं.

By Pritish Sahay | June 26, 2024 8:23 AM

Lok Sabha Speaker Election: आज यानी बुधवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. दोनों दलों ने अपने-अपने सांसदों के लिए मंगलवार को ही व्हिप भी जारी कर लोकसभा में उपस्थित रहने को कहा है. बता दें, 18वी लोकसभा के लिए आज स्पीकर का चुनाव हो रहा है. एनडीए ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया तो वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से के सुरेश मैदान में हैं.

कांग्रेस बीजेपी ने जारी किया व्हिप
बुधवार को सदन में लोकसभा स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सांसदों से अपील की है कि वो कल संसद में मौजूद रहें. बीजेपी ने तीन लाइनों का व्हिप जारी किया है. जिसमें पार्टी ने कहा है कि सभी सांसद कल मौजूद रहें. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी सभी सदस्यों से निवेदन किया है कि कल वो सदन में उपस्थित रहें. दोनों दलों ने कहा है कि इस संदेश को बेहद अहम माना जाए. इसी कड़ी में वाईएसआरसीपी (YSRCP) ने साफ कर दिया है वो कल ओम बिरला का समर्थन करेगी. बता दें YSRCP के पास चार सांसद हैं.

लोकसभा अध्यक्ष के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनातनी
18वीं लोकसभा में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला का मुकाबला इंडिया के उम्मीदवार के सुरेश के साथ होगा. इससे पहले मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम पर आम सहमति बनती नजर आयी थी. लेकिन डिप्टी स्पीकर पद की मांग पर पक्ष और विपक्ष में तकरार दिखी. दरअसल एनडीए ने विपक्ष की सशर्त समर्थन की मांग अस्वीकार कर दिया. इस कारण पक्ष और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई.

बहुमत का सम्मान किया जाना चाहिए- जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि स्पीकर कोई पार्टी का पद नहीं है, स्पीकर पूरी संसद का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने का कि यहां बहुमत का सम्मान किया जाना चाहिए. कई राज्यों में जो पार्टी सत्ता में है उसके पास एक स्पीकर और एक डिप्टी स्पीकर होता है. मांझी ने कहा कि लेकिन विपक्ष चाहता है कि उपसभापति पर पहले ही फैसला हो जाए, हमारा कहना है कि पहले सभापति पर फैसला हो जाए, जब उपसभापति का मामला आएगा तब मिल-बैठकर फैसला किया जाएगा.

परंपरा का हो पालन- शरद पवार
इसी कड़ी में एनसीपी (एससीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि हमेशा से यह परंपरा रही है कि सत्ताधारी दल को स्पीकर का पद मिलता है. डिप्टी स्पीकर का पद विपक्षी पार्टी को जाता है. लेकिन पिछले 10 साल से यह पद मिलने के बाद मोदी सरकार में ज्यादा सीटें हैं, उन्हें डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देना मंजूर नहीं है. पवार ने कहा कि हमारी इंडिया एलायंस से चर्चा हुई थी, जिसमें मैंने सुझाव दिया था कि सरकार में बैठे आप लोगों को स्पीकर पद का निर्विरोध चुनाव कराना चाहिए, हम सहमत हैं. बहरहाल सत्ता पक्ष और विपक्ष में असहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में कल स्पीकर पद का चुनाव हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. अब देखना है कि ओम बिरला रिकॉर्ड बनाने हैं या के सुरेश को स्पीकर का पद मिलता है.

Also Read: Pune Porsche Accident: पोर्श कांड मामले में नाबालिग आरोपी को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी बेल

Next Article

Exit mobile version