लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के खिलाफ के सुरेश, राजनाथ सिंह के फोन से भी नहीं माने विपक्ष के नेता

राजस्थान के कोटा से बीजेपी के सांसद ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. विपक्ष ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को उनके खिलाफ उतारा है.

By Amitabh Kumar | June 25, 2024 12:50 PM

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई. सहमति बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य विपक्ष के नेताओं से बात की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई. कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश यानी के. सुरेश ने मंगलवार को इस पद के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन दाखिल किया. पिछली लोकसभा में निचले सदन के अध्यक्ष रहे ओम बिरला ने एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.

क्या कहा राहुल गांधी ने

इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है. यदि मोदी सरकार इस परंपरा के तहत आगे बढ़ती है तो पूरा विपक्ष सदन के अध्यक्ष के चुनाव में सरकार के समर्थन में खड़ा रहेगा. संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कॉल किया था. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का सम्मान नहीं करते हैं.

वेणुगोपाल निकल गए राजनाथ सिंह के ऑफिस से

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और द्रमुक नेता टीआर बालू लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने से इनकार किया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऑफिस से बाहर आ गए. इसके बाद वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने पर हामी नहीं भरी जिसकी बात पहले हुई थी.

Read Also : Parliament Session: संसद सत्र का पहला दिन, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति और नीट-यूजी मुद्दे छाए रहे, पीएम के बयान पर बवाल

केसी वेणुगोपाल जी ने कुछ शर्तें रख दी: पीयूष गोयल

विपक्षी गठबंधन इंडिया के द्वारा के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुबह राजनाथ सिंह जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से चर्चा करना चाहते थे लेकिन वो व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल जी आपसे बात करेंगे, लेकिन टीआर बालू और केसी वेणुगोपाल जी ने कुछ शर्तें रख दी. शर्त ये थी कि पहले तय हो कि लोकसभा का उपाध्यक्ष कौन होगा और फिर अध्यक्ष के लिए समर्थन दिया जाएगा.

26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ सोमवार को दिलाई गई. 26 जून यानी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. कल सुबह 11 बजे सदन में मतदान होगा. इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.

Next Article

Exit mobile version