‘MP के निलंबन को संसद की सुरक्षा चूक घटना से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण’, स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को लिखी चिट्ठी

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी चिट्ठी में सांसदों के निलंबन को संसद की सुरक्षा में चूक मामले से जोड़कर देखने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, निलंबन को घटना से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है.

By ArbindKumar Mishra | December 16, 2023 6:17 PM

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि सुरक्षा चूक मामले की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई गई है, जो पूरी घटना की जांच कर रही है. उन्होंने पूरी घटना पर चिंता भी व्यक्त की और कहा, हम ऐसी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो. स्पीकर ने सांसदों के निलंबन के मामले को सुरक्षा चूक घटना से जोड़ने पर भी चिंता जताई है.

घटना की गहन जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति का किया गया गठन : ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को लिखी अपनी चिट्ठी में बताया, संसद की सुरक्षा चूक मामले की जांच के लिए हाईलेवल कमेटी बनाई गई है. उन्होंने कहा, जो घटना हुई वो बेहद चिंताजनक है. उन्होंने लिखा, घटना की गहन जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है. उन्होंने आगे लिखा, मैंने एक हाईलेवल कमेटी भी गठन किया है, जो संसद परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगी. कमेटी यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करेगी कि इस तरह घटनाएं भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं होगी.


Also Read: संसद के अंदर कैसी है सुरक्षा? जानें ललित झा ने यह जानने के लिए ली किसकी मदद

सांसदों के निलंबन को सुरक्षा चूक मामले से जोड़ने पर स्पीकर ने जताई चिंता

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी चिट्ठी में सांसदों के निलंबन को संसद की सुरक्षा में चूक मामले से जोड़कर देखने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, निलंबन को घटना से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि घटना के बाद सर्वदलीय बैठक में जो भी सुझाव आए, उसे तत्काल लागू किया गया. स्पीकर ने यह भी बताया कि जांच कमेटी बहुत जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

Also Read: संसद सुरक्षा चूक: क्या था ललित झा का प्लान-A? क्यों करना पड़ा इसे ड्रॉप, देखें वीडियो

जिन संसद सदस्यों को निलंबित किया गया उसका संसद सुरक्षा चूक मामले से कोई संबंध नहीं : पीयूष गोयल

संसद की सुरक्षा चूक मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पत्र पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, जिन संसद सदस्यों को निलंबित किया गया उसका इस घटना (संसद सुरक्षा चूक) से कोई संबंध नहीं है. ये दोनों अलग-अलग विषय हैं. इस पत्र में ये भी लिखा है कि संसद सदस्यों का निलंबन इसलिए हुआ क्योंकि वह सदन में पोस्टर लेकर आए और उन्होंने संसद को सुचारू रूप से चलने नहीं दिया. पीयूष गोयल ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, विरोध करने के तरीके हैं. देशवासियों का विश्वास टूट रहा है कि अगर इस प्रकार से विपक्ष संसद नहीं चलने देगा तो उनकी आवाज कैसे सरकार के पास पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version