लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का हुआ विलय, 1986 बैच के IAS रवि कपूर CEO नियुक्त
Lok Sabha TV, Rajya Sabha TV, Sansad TV, IAS Ravi Kapoor : नयी दिल्ली : लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय हो गया है. अब यह संसद टीवी के नाम से जाना जायेगा. राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की. मालूम हो कि पिछले साल जून माह में ही विलय कर दिया गया था.
नयी दिल्ली : लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय हो गया है. अब यह संसद टीवी के नाम से जाना जायेगा. राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की. मालूम हो कि पिछले साल जून माह में ही विलय कर दिया गया था.
Rajya Sabha TV and Lok Sabha TV merged into Sansad TV. Retired IAS officer Ravi Capoor appointed as its Chief Executive Officer (CEO) for a period of one year or until further orders, whichever is earlier.
— ANI (@ANI) March 2, 2021
दोनों टीवी चैनलों के विलय के साथ शीर्ष स्तर पर अधिकारियों में भी बदलाव किया गया है. संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त रवि कपूर को नियुक्त किया गया है.
बताया जाता है कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर का संसद टीवी में कार्यकाल एक वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के रूप में किया गया है.
बताया जाता है कि राज्यसभा टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार पांडे को कर्तव्य मुक्त कर दिया गया है. उनके कर्तव्यों के लिए शर्तों के मुताबिक, एक महीने के पेशेवर शुल्क के बराबर राशि का भुगतान किया जायेगा.
मालूम हो कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कपूर 1986 बैच के असम-मेघालय कैडर के हैं. उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह कपड़ा मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं. साथ ही खान और खनिज, वन और पर्यावरण, एक्ट ईस्ट पॉलिसी मामलों और सार्वजनिक उद्यम के प्रभारी भी रह चुके हैं.