CM Siddaramaiah: लोकायुक्त पुलिस ने MUDA मामले में CM सिद्धरमैया से 2 घंटे की पूछताछ
CM Siddaramaiah: बीजेपी विधायक टी. एस. श्रीवत्स ने इस बात पर हैरानी जताई कि सीएम पद पर रहते हुए सिद्धरमैया के खिलाफ निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है.
CM Siddaramaiah: मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (Mysore Urban Development Authority) जमीन आवंटन मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार 6 नवंबर को मैसुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से पूछताछ की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएम सिद्धरमैया पूछताछ के लिए जारी समन के जवाब में यहां लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए. लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टी. जे. उदेश के नेतृत्व में एक टीम के सवालों का जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, फॉक्स न्यूज का दावा – 270 का जादुई आंकड़ा छू लिया
लोकायुक्त पुलिस की ओर से दर्ज FIR में आरोपी संख्या एक के रूप में नामित मुख्यमंत्री MUDA द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बी. एम़ को 14 स्थलों का आवंटन किए जाने में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने 25 अक्टूबर को उनकी पत्नी से पूछताछ की थी, जिन्हें आरोपी संख्या दो बनाया गया है. सिद्धरमैया, उनकी पत्नी, उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू (जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) और अन्य का नाम मैसूर स्थित लोकायुक्त पुलिस द्वारा 27 सितंबर को दर्ज की गई FIR में दर्ज है.
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को PM Modi ने दी बधाई, कहा- ऐतिहासिक जीत पर बधाई मेरे दोस्त
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BHP) ने सिद्धरमैया के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए यहां प्रदर्शन किया. BJP विधायक टी. एस. श्रीवत्स के अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने सिद्धरमैया की आलोचना की और उनसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और जांच का सामना करने को कहा. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि सीएम पद पर रहते हुए सिद्धरमैया के खिलाफ निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है. लोकायुक्त जांच के तरीके पर संदेह व्यक्त करते हुए श्रीवत्स ने मांग की कि मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया जाना चाहिए.