20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

I.N.D.I.A. का PM Candidate कौन होगा, 1 सितंबर को क्या उठेगा पर्दा- ये हैं टॉप 5 एजेंडे

1 सितंबर को NDA की बैठक में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और अजित पवार का एनसीपी गुट शामिल होगा. इसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के साथ लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है. रोचक बात यह है कि दोनों गठबंधन दूसरी बार एक ही दिन बैठक कर रहे हैं.

इलेक्शन सीजन शुरू होने के साथ I.N.D.I.A. Vs NDA के बीच मुकाबला रोचक हो चला है. 2024 के Loksabha chunav के लिए 1 सितंबर को दोनों दल मायानगरी मुंबई में फिर बैठक कर अपनी-अपनी स्ट्रैटजी बनाएंगे. 26 दलों के Indian National Developmental Inclusive Alliance (I.N.D.I.A.) के सदस्य गुरुवार-शुक्रवार यानि 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में मिल रहे हैं. उसी दिन बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA भी अपनी प्लानिंग पर चर्चा करेगा. इन बैठकों में कई अहम फैसले होने की चर्चा अभी से तेज हो गई है. इसमें I.N.D.I.A. की ओर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की चर्चा का भी मसला उठ सकता है.

I.N.D.I.A. के टॉप एजेंडे

1. जानकारों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए I.N.D.I.A. की रणनीतियों पर चर्चा होगी.

2. बैठक में राज्यवार सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होने की संभावना है.

3. इस दौरान I.N.D.I.A. गठबंधन का लोगो भी जारी हो सकता है.

4. इस बीच राजद नेता लालू यादव ने संकेत दिए हैं कि I.N.D.I.A. का कुनबा और बड़ा होने वाला है.

5. कांग्रेस नेता पीएल पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनाव में फतह मिलने के बाद ही तय होगा. पार्टी के चुने गए सांसद अपना नेता तय करेंगे.

NDA की प्रॉयरिटी

1 सितंबर को NDA की बैठक में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और अजित पवार का एनसीपी गुट शामिल होगा. इसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के साथ लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है. रोचक बात यह है कि दोनों गठबंधन दूसरी बार एक ही दिन बैठक कर रहे हैं. बीते महीने बीजेपी नीत NDA ने नई दिल्ली में ऐसी ही एक बैठक की थी.

अजित पवार का वेल्कम

अजित पवार गुट के NCP के सांसद सुनील ततकरे ने कहा कि इस बैठक में NDA में शामिल हुए अजित पवार का स्वागत होगा. बैठक में BJP, Shiv Sena (Eknath Shinde) और NCP (Ajit Pawar) के नेता शामिल होंगे. उन्होंने एक दिन ही दोनों गठबंधन की बैठक पड़ने की बात को नकार दिया. उन्होंने कहा कि इसमें कोई कनेक्शन नहीं है. NDA की बैठक पहले ही प्लान की गई थी. विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान ही तय हो गया था कि बैठक 1 सितंबर को होगी. इसलिए यह कयास गलत है कि हम विपक्षी दलों की तारीख देखकर ही अपनी बैठक की तिथि तय कर रहे हैं.

Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक में होगा सबसे बड़ा फैसला? जानिए साथी दलों से क्या चाहते हैं नीतीश कुमार..

कौन-कौन रहेगा बैठक में

Uddhav Thackeray, दिल्ली के CM Arvind Kejriwal, बिहार के सीएम Nitish Kumar, पश्चिम बंगाल की Mamata Banerjee, Congress नेता Rahul Gandhi, Jammu and Kashmir के पूर्व CM Omar Abdullah, Mehbooba Mufti और Sharad Pawar

I.N.D.I.A. क्या है

विपक्षी दलों ने मिलकर I.N.D.I.A. (Indian National Developmental Inclusive Alliance) को बनाया है. इसमें कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दल शामिल हैं. बीजेपी नीत एनडीए को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकसाथ आई हैं. I.N.D.I.A. की पहली बैठक पटना में 23 जून, दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. तीसरी बैठक 31 अगस्त-एक सितंबर को मुंबई में होना तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें