पुणे के लोनावाला इलाके में भुशी बांध के पास झरने के हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. झरने में बहे सभी पांच लोगों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए. 4 साल के लापता बच्चे का शव शाम को निकाला गया. पहाड़ी नदी में बह गया परिवार यूपी के बिजनौर का बताया जा रहा था. हादसा रविवार को हुआ. पानी के तेज बहाव के कारण एक महिला और चार बच्चों सहित 5 लोग बह गए.
मानसून के आने के बाद भुशी बांध और समीपवर्ती पवाना बांध देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस दौरान बारिश के कारण बांध और झरने से दूर रहने की चेतावनी भी दी जाती है, लेकिन पर्यटक कई बार इस चेतावनी की अनदेखी करते हैं. यदि परिवार इस चेतावनी को नजरअंदाज नहीं करता तो हो सकता है यह घटना नहीं होती.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि झरने के पास नौ से 10 लोग एक दूसरे को पकड़े हुए हैं, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उनकी पकड़ ढीली होती गई. इसके बाद एक महिला, एक लड़की तथा एक लड़का पानी में बह गए.
Read Also : Bhushi Dam Tragedy: पिकनिक मनाने गया था परिवार, झरने में फिसलने से हुआ बड़ा हादसा
भुशी बांध के पास झरने में घूमने पहुंचे थे लोग
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे में हडपसर के सैय्यद नगर के रहने वाले 16-17 लोग भुशी बांध के पास झरने में घूमने पहुंचे थे. इन्हीं में से 5 लोगों की जान गई है. भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर जल स्तर बढ़ गया. इसके बाद वे एक पत्थर में फंस गए. धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ता गया और वे बह गए. लोनावला में हुए हादसे की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यूपी के बिजनौर में उनके गांव में भी मातम पसर गया है. परिवार के सदस्य घटना की सूचना के बाद पुणे के लिए रवाना हो गए.