21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lonavala waterfall mishap: तो भुशी बांध के झरने में बहने से बच जाता यूपी का परिवार, जानें कैसे

Lonavala waterfall mishap: पुणे के लोनावाला इलाके में भुशी बांध का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नजर आ रहा है कि एक परिवार पानी के बीच फंस गया और बह गया.

पुणे के लोनावाला इलाके में भुशी बांध के पास झरने के हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. झरने में बहे सभी पांच लोगों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए. 4 साल के लापता बच्चे का शव शाम को निकाला गया. पहाड़ी नदी में बह गया परिवार यूपी के बिजनौर का बताया जा रहा था. हादसा रविवार को हुआ. पानी के तेज बहाव के कारण एक महिला और चार बच्चों सहित 5 लोग बह गए.

30061 Pti06 30 2024 000361B
Pune: five persons, including a woman, are feared drowned in a waterfall close to the backwater of bhushi dam in pune’s lonavala area

मानसून के आने के बाद भुशी बांध और समीपवर्ती पवाना बांध देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस दौरान बारिश के कारण बांध और झरने से दूर रहने की चेतावनी भी दी जाती है, लेकिन पर्यटक कई बार इस चेतावनी की अनदेखी करते हैं. यदि परिवार इस चेतावनी को नजरअंदाज नहीं करता तो हो सकता है यह घटना नहीं होती.

30061 Pti06 30 2024 000362A
Five persons, including a woman, are feared drowned in a waterfall close to the backwater of bhushi dam in pune’s lonavala area

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि झरने के पास नौ से 10 लोग एक दूसरे को पकड़े हुए हैं, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उनकी पकड़ ढीली होती गई. इसके बाद एक महिला, एक लड़की तथा एक लड़का पानी में बह गए.

Read Also : Bhushi Dam Tragedy: पिकनिक मनाने गया था परिवार, झरने में फिसलने से हुआ बड़ा हादसा

भुशी बांध के पास झरने में घूमने पहुंचे थे लोग

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे में हडपसर के सैय्यद नगर के रहने वाले 16-17 लोग भुशी बांध के पास झरने में घूमने पहुंचे थे. इन्हीं में से 5 लोगों की जान गई है. भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर जल स्तर बढ़ गया. इसके बाद वे एक पत्थर में फंस गए. धीरे-धीरे जलस्तर बढ़ता गया और वे बह गए. लोनावला में हुए हादसे की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यूपी के बिजनौर में उनके गांव में भी मातम पसर गया है. परिवार के सदस्य घटना की सूचना के बाद पुणे के लिए रवाना हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें