Look Back 2023 : साल 2023 के शेष बचे दिन अब अंगुलियों पर गिने जा सकते हैं और 2024 बस लेबर रूम में मौजूद है. इन हालात में कुछ यादें हमारे दिमाग में कौंध रही हैं, जो याद दिला रही हैं कि इन कारणों से याद रहेगा साल 2023. राजनेताओं में नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी चर्चा में रहे, तो आर्टिकल 370 और इजरायल हमास युद्ध की भी खूब चर्चा हुई. तो आइए एकबार उन घटनाओं को रिवाइंड कर लें:-
साल 2023 के सितंबर महीने में पहली बार जी-20 सम्मेलन का आयोजन भारत में हुआ. जी-20 विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है. यह आयोजन बहुत खास था क्योंकि भारत ने इस समिट की अध्यक्षता की. भारत मंडपम में 9-10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कुछ प्रमुख बातें तय हुईं और जिस पर आगामी वर्षों में काम करने की योजना है, वो इस प्रकार है-
1. हरित विकास, जलवायु वित्त और LiFE
2. त्वरित, समावेशी और लचीला विकास
3. एसडीजी पर प्रगति में तेजी लाना
4. तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना
5. 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थाएं
6. महिलाओं के नेतृत्व में विकास
मोदी सरनेम मामले में 23 मार्च 2023 को सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी थी, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत उनकी सदस्यता रद्द की गई थी. बाद में इस मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली और उनकी दोषसिद्धि को कोर्ट ने रद्द कर दिया, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने सात अगस्त को उनकी सदस्यता पुन: बहाल कर दी.
Also Read: कौन है ललित झा? जिसने रच दी सुरक्षा में सेंध की साजिश, पढ़िए क्या है बिहार और कोलकाता से उसका कनेक्शन14 जुलाई 2023 को चंद्रयान-3 का सफल प्रक्षेपण किया गया. यह प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में बहुत बड़ा कदम था.चंद्रयान-3 में एक लैंडर, एक रोवर और एक प्रॉपल्सन मॉड्यूल लगा हुआ था. इसका कुल भार 3,900 किलोग्राम था.चंद्रयान-3 ने पांच अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया. चंद्रयान-3 के चंद्रमा की सतह पर साॅफ्ट लैंडिंग के बाद उससे एक रोवर निकला, जिसने चंद्रमा की सतह की कई तस्वीरें भेजीं. लूनर साउथ पोल में उतरने वाला यह पहला चंद्रयान है.
सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर 2023 को अपने फैसले में यह कहा कि आर्टिकल 370 एक अस्थायी व्यवस्था थी, जिसे हटाए जाने का फैसला पूरी तरह संवैधानिक है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा जल्द दिया जाना चाहिए. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था और राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो भागों में विभाजित कर दिया था. केंद्र सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए कई पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसपर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर को अपना फैसला सुनाया.
आबादी के लिहाज से भारत दुनिया में दूसरे नंबर का देश था, लेकिन अप्रैल 2023 में भारत, चीन को पछाड़कर विश्व में सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी 142.86 करोड़ हो गई है, जबकि चीन की आबादी 142.57 करोड़ है. हालांकि चीन से भारत की अर्थव्यवस्था काफी पिछड़ी हुई है.
इजरायल और आतंकवादी संगठन हमास के बीच युद्ध की शुरुआत सात अक्टूबर को हुई. इस युद्ध का कारण बना आतंकवादी संगठन हमास द्वारा दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों पर हमला करना. हमास के इस हमले में सैकड़ों लोगों की जान गई थी. हमास के इस हमले के बाद इजरायल ने लगातार फिलिस्तीन पर हमला किया. इस हमले में अबतक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हमास का फिलिस्तीन पर शासन है और इजरायल और हमास के बीच युद्ध का इतिहास काफी पुराना है. दोनों एक दूसरे को अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते जिसकी वजह से इनके बीच संघर्ष जारी है.
क्रिकेट विश्वकप 2023 भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में बहुत खास था. विश्वकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सभी लीग मैच में शानदार प्रदर्शन किया और सामने वाली टीम पर पूरी तरह हावी रही. लेकिन फाइनल मैच में भारतीय टीम हार गई. लेकिन इन विश्वकप में विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 50 शतक जड़ने का रिकाॅर्ड बनाया. वहीं मोहम्मद शमी ने तीन बार पांच विकेट लेने का रिकाॅर्ड भी बनाया.
साल 2023 में भारत में नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में फरवरी में चुनाव हुए, जबकि कर्नाटक में मई में चुनाव हुए. उसके बाद नवंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. यह चुनाव इसलिए खास हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन चुनाव को जनता का मूड बताया जा रहा है. इस लिहाज से जनता का मूड मोदी सरकार के पक्ष में दिख रहा है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपनी सरकार बनाई, जबकि त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी ने गठबंधन की सरकार बनाई. वहीं कांग्रेस को सिर्फ कर्नाटक और तेलंगाना में सरकार बनाने का अवसर मिला.
Also Read: राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा इस कार और मोटरसाइकिल हैं शौकीन, जानें कौन-कौन सी हैं गाड़ियां