Look Back 2024: मनमोहन सिंह से लेकर रतन टाटा तक, साल 2024 में अलविदा कह गईं ये हस्तियां
Look Back 2024: इस साल देशभर के कई दिग्गज हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कर दिया. मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, अमीन सयानी, श्याम बेनेगल, फली एस नरीमन, बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत कई और दिग्गजों का निधन साल 2024 में हो गया.
Look Back 2024: साल 2024 खत्म होने में महज दो दिन बाकी है. यह साल कई मायनों में देश के लिए उपलब्धियों भरा रहा तो इस साल कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो अब महज एक तारीख में बदल गये हैं. साल 2024 को आने वाले दिनों में इतिहास के पन्नों पर सहेज कर रखा जाएगा. यह साल को इन दिग्गजों को खोने के लिए भी याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया. मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन, श्याम बेनेगल से लेकर कई दिग्गज हस्तियों ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया है. देश की राजनीति से लेकर कल, संगीत, सिनेमा, साहित्य समेत कई और क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है.
मनमोहन सिंह का निधन
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और देश में आर्थिक सुधारों के जनक माने जाने वाले मनमोहन सिंह का निधन बीते दिन 26 दिसंबर हो गया. देश के लिए यह एक अपूरणीय क्षति थी. पूर्व पीएम और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने 1990 के दशक में देश को आर्थिक संकट से उबारकर प्रगति की राह में लाने में अहम योगदान दिया था. मनमोहन सिंह के अलावा कई और दिग्गज नेताओं ने भी साल 2024 में दुनिया को अलविदा कह दिया. इसमें सुशील कुमार मोदी, नटवर सिंह, ओम प्रकाश चौटाला और एसएम कृष्णा जैसे प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं.
उद्योग जगत रतन टाटा के जाने से हुआ सूना
उद्योग जगत के बड़े दिग्गज और टाटा संस के चेयरमैन रहे रतन रतन टाटा का भी निधन इसी साल हो गया था. उनकी मृत्यु ने भी कारोबारी क्षेत्र में एक अपूरणीय शून्य पैदा कर दिया. टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने तक समूह का विस्तार करने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने टाटा समूह को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
कला के क्षेत्र में इस साल गायक पंकज उधास, प्रभा अत्रे और उस्ताद राशिद खान, भरतनाट्यम नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति और तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन से इस साल कला के क्षेत्र में भी बड़ी क्षति हुई है. साल 2024 के जनवरी महीने में ही शास्त्रीय गायक राशिद खान का निधन हो गया था. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे को भी हमने इसी साल खोया. कला क्षेत्र में मशहूर हनीफ कुरैशी भी इस साल गुजर गए.
संगीत और साहित्य के क्षेत्र में हुई अपूरणीय क्षति
इस साल संगीत के क्षेत्र में भी कई लोगों के चले जाने से बड़ी क्षति हुई है. इनमें से एक हैं शारदा सिन्हा. भोजपुरी और मैथिली लोक संगीत को लोकप्रिय बनाने वाली सिन्हा अपने भक्ति गीतों के जरिये छठ पूजा की आवाज बन गईं. उनके छठ गीत आज सालों से लोगों के घर-घर गूंजते हैं. वहीं, साहित्य जगत में शायर मुनव्वर राणा, केकी एन दारूवाला, उषा किरण खान, सुरजीत पातर और मालती जोशी जैसे जानी-मानी शख्सियत को हमने खो दिया है.
फिल्म और फैशन के कई दिग्गजों ने छोडा साथ
साल 2024 में फिल्म और फैशन की दुनिया के भी कुछ नामी सितारों का साथ छूट गया.सिनेमा जगह के बड़े चेहरों में से एक श्याम बेनेगल और कुमार साहनी का निधन इसी साल हो गया है. उनके जाने से जो शून्य पैदा हुआ है वो शायद ही भरा जा सके. इसके अलावा देश के बड़ा फैशन डिजाइनरों में से एक रोहित बल ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया.
Also Read: . Delhi Assembly Election: वोटर लिस्ट मामले में AAP-BJP में आरोप-प्रत्यारोप का दौर, वीरेंद्र सचदेवा ने किया बड़ा दावा