Look Back 2024 : जम्मू-कश्मीर में चुनाव हारकर भी क्यों गदगद दिखी बीजेपी?

Look Back 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी सरकार नहीं बना पाई हो, लेकिन उसका प्रदर्शन पहले की तुलना में अच्छा रहा. जानें यहां कैसे?

By Amitabh Kumar | December 15, 2024 8:27 AM

Look Back 2024 : जम्मू कश्मीर में इस साल विधानसभा चुनाव हुए. इसकी चर्चा पूरे देश में हुई. चुनाव में बीजेपी की जीत की उम्मीद पर पानी फिर गया, लेकिन फिर भी पार्टी निराश नहीं हुई. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने यहां अच्छा बेहतर प्रदर्शन किया. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 90 में से 29 सीट पर जीत हासिल की.

जम्मू-कश्मीर में किस पार्टी को कितनी सीटी मिली

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की अगुआई में बने गठबंधन को स्पष्ट बहुमत जनता ने दिया. नेशनल कांफ्रेंस इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिखी. देखें किसे मिली कितनी सीट.

नेशनल कॉन्फ्रेंस- 42 सीट
कांग्रेस- 6 सीट
सीपीएम-1 सीट
बीजेपी- 29 सीट
पीडीपी- 3 सीट
अन्य- 8 सीट

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2014 पर एक नजर

आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए चुनाव में कुछ बदलाव देखने को मिला. 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कुछ सीट का फायदा हुआ. 2014 के चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी. महबूबा मुफ्ती की अगुआई वाली पार्टी को सबसे ज्यादा 28 सीटें मिली थीं. वहीं, बीजेपी सीटों के मामले में दूसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी के खाते में 25 सीटें हीं आई थी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 जबकि कांग्रेस ने 12 सीट पर जीत दर्ज की थी.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर क्या बोले पीएम मोदी?

जम्मू कश्मीर के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई. पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत की बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने घाटी में बीजेपी के प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इस क्षेत्र के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे.

Read Also : Jammu Kashmir Election Result 2024: चुनाव में हार के बाद भी खुश है बीजेपी, प्रदर्शन पर पीएम मोदी ने जताया गर्व

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर क्या बोले अमित शाह?

चुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया. शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- 80 के दशक से आतंकवाद के आने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की जनता ने इतना पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव देखा. जनता ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक मत प्रतिशत मिला. इसके लिए जनता का आभार.

Next Article

Exit mobile version