Loading election data...

12 सांसदों के निलंबन को लेकर सभापति से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- नियमों के खिलाफ लिया गया फैसला

LoP in Rajya Sabha राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सभापति से मुलाकात की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते है कि ये सभी निलंबित सांसद चर्चा में शामिल हो पाएं, जिससे सदन ठीक से चल सके. लेकिन, बात नहीं बनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 7:15 PM

LoP in Rajya Sabha राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सभापति से मुलाकात की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते है कि ये सभी निलंबित सांसद चर्चा में शामिल हो पाएं, जिससे सदन ठीक से चल सके. लेकिन, बात नहीं बनी. कहा गया कि सभी लोग माफी मांग लें. ये ठीक नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गलत तरीके और गैरकानूनी ढंग से नियमों के खिलाफ जाकर 12 सांसदों को निलंबित किया गया है.

सभापति से मुलाकात के बाद राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के लिए इस कारण भी उठाया, ताकि हम सभी मुद्दों पर चर्चा और बहस करेंगे तथा एक दूसरे का सहयोग करेंगे. लेकिन, सलाह दी गई कि या तो सभी माफी मांगें या कम से कम एलओपी कहें कि जो हुआ वह सही नहीं था और वे माफी मांग रहे हैं. हमने कहा कि यह सही नहीं है और ऐसा नहीं होगा, क्योंकि उन्हें अवैध रूप से निलंबित कर दिया गया था.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह सभापति पर निर्भर करता है कि वह हमें परेशान करना चाहते हैं या नहीं. हम उनसे केवल एक बार फिर से सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर पुनर्विचार करने और सदन के सुचारू संचालन की सुविधा के लिए आग्रह कर सकते हैं. मल्लिकार्जुन ने कहा कि वह निलंबन वापस नहीं लेना चाहते थे. लोकतंत्र में आप विपक्ष को कब तक बाहर रखेंगे? सदन का कामकाज उन्हीं के हाथ में है. हम सहयोग करने को तैयार हैं. लेकिन, उन्हें हमारी शर्तों को स्वीकार करना चाहिए.

Also Read: S-400 डील पर बोले रूस के विदेश मंत्री बोले, भारतीय रक्षा क्षमता के लिए यह बेहद अहम

Next Article

Exit mobile version