Donald Trump Rally Shooting: भगवान जगन्नाथ ने डोनाल्ड ट्रंप की जान बचा ली, जानें ऐसा क्यों कहा इस्कॉन ने

Donald Trump Rally Shooting: डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद इस्कॉन (Iskcon) का बयान सामने आया है. इसमें कहा गया है कि भगवान जगन्नाथ ने उनकी जान बचा ली.

By Amitabh Kumar | July 15, 2024 11:18 AM

Donald Trump Rally Shooting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले के बाद इस्कॉन (Iskcon) की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस्कॉन की ओर से कहा गया है कि ट्रंप की जान दैवीय कृपा के कारण बच गई. ऐसा इसलिए क्योंकि आज से ठीक 48 साल पहले ट्रंप ने जगन्नाथ रथयात्रा के लिए उम्मीद जगा दी थी. आज दुनिया एक बार फिर जगन्नाथ रथयात्रा के जश्न में डूबी हुई है. इस बीच यह हमला किया गया और भगवान जगन्नाथ ने उनकी जान बचा ली.

क्या कहा इस्कॉन ने

इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने 1976 में रथों के निर्माण के लिए फ्री में अपना ट्रेन यार्ड मुहैया करवाया था. उनके इस निर्णय से भक्तों को रथयात्रा आयोजित करने में मदद की थी. वर्तमान में दुनिया 9 दिन के जगन्नाथ रथयात्रा का उत्सव मना रही है. ऐसे में ट्रंप पर इस तरह से गोली चलना…जानलेवा हमला होना और उनका बच जाना…ये दर्शाता है कि जगन्नाथ की कृपा उनपर बनी हुई है.

हमलावर ने अकेले घटना को दिया अंजाम

इस बीच खबर है कि एफबीआई की ओर से कहा गया- ऐसा लग रहा है कि पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले युवक ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया. एफबीआई घटना की जांच ‘घरेलू आतंकवाद’ के एंगल से भी कर रही है. फायरिंग करने वाले की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की गयी है जो केवल 20 साल का है. एफबीआई इस घटना की, हत्या की कोशिश और ‘संभावित रूप से घरेलू आतंकवाद’ के पहलू से भी जांच कर रही है.

Read Also : Donald Trump Shooting: अब्राहम लिंकन से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक, अमेरिकी राष्ट्रपतियों और उम्मीदवारों पर पहले भी हो चुके हैं हमले

Next Article

Exit mobile version