State Assembly Elections : ‘भगवान राम’ ने बीजेपी ज्वाइन किया ! क्या बंगाल-असम सहित पांच राज्यों के चुनाव में पार लगायेंगे नैया
Arun Govil joins BJP, lord Ram joins BJP, Actor Arun Govil joins Bharatiya Janata Party, 5 State Assembly Elections पश्चिम बंगाल, असम सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा,कांग्रेस, टीएमसी सहित सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इधर चुनाव से पहले 'भगवान राम' खुद भाजपा में शामिल हो गये. गोविल ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पश्चिम बंगाल, असम सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है. भाजपा,कांग्रेस, टीएमसी सहित सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इधर चुनाव से पहले ‘भगवान राम’ खुद भाजपा में शामिल हो गये. गोविल ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
यह जानकर शायद आप चौक गये होंगे, लेकिन पक्की है, क्योंकि रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाकर घर-घर प्रख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गये.
गोविल का बीजेपी में शामिल होना माना जा रहा अहम
इधर 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अभिनेता अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है. ऐसी खबर आ रही है कि अरुण गोविल विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
Actor Arun Govil, best known for playing lord Ram in Ramayan TV series, joins Bharatiya Janata Party (BJP) in Delhi. pic.twitter.com/ddEfyQGFS2
— ANI (@ANI) March 18, 2021
मालूम हो कोरोना महामारी के कारण जब पूरे देश में करीब तीन महिने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया था. लोग अपने घरों पर कैद होने के लिए मजबूर हो गये थे, उस समय दर्शकों की डिमांड पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था.
सरकार के इस फैसले से लोगों को घरों के अंदर समय गुजारने में काफी मदद मिली. लॉकडाउन में लोगों ने महाभारत और रामायण को खूब पसंद भी किया. पिछले साल रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ डाले थे.
मालूम हो भगवान राम से मशहूर हो चुके अभिनेता अरुण गोविल इससे पहले तक किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे, लेकिन आखिरकार गुरुवार को वे बीजेपी में शामिल हो गये.
Posted By – Arbind kumar mishra