राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से नेताओं का बयान सामने आ रहा है. ताजा बयान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम जाति को नहीं मानते थे. भगवान ने कभी भी भेदभाव नहीं किया. राम राज्य का मतलब है सुख और शांति वाला शासन…राम राज्य में सभी अपने धर्म का पालन करते थे. आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी भूखा न सोए. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा गर्व की बात है. दिल्ली में गरीबी और अमीरी की खाई मिटाने की हम कोशिश कर रहे हैं. यहां गरीबों के बच्चों को भी फ्री में शिक्षा मिलती है. दिल्ली में सभी को समान शिक्षा दी जा रही है. हमने दिल्ली में शिक्षा की पद्धति बदली है.
दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2024 | CM @ArvindKejriwal LIVE https://t.co/tZ0wEFduCV
— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2024
प्राण प्रतिष्ठा दुनिया भर में सभी के लिए बेहद गर्व और खुशी की बात
दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उक्त बातें कही है. छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दुनिया भर में सभी के लिए बेहद गर्व और खुशी की बात थी.
Also Read: MS DHONI सहित ये खिलाड़ी न्योता मिलने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल
राम ने कभी जाति और धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम ने कभी जाति और धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया, लेकिन आज हमारा समाज जाति और धर्म के नाम पर बंटा हुआ है. दिल्ली सरकार सभी के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ‘राम राज्य’ की प्रेरणा के साथ काम कर रही है.
Also Read: अयोध्या में लीन रहे सोशल मीडिया यूजर्स, हर तीसरे युवा ने इंटरनेट पर किया राम को सर्च
#WATCH | During the Republic Day program, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "We conduct 'teerth-yatra' to 12 pilgrimage sites for senior citizens free of cost. Till now, 83,000 people have been taken on 'teerth-yatra'. Many people have expressed their desire to visit Ayodhya ji. We… pic.twitter.com/iMBWlvGtXD
— ANI (@ANI) January 25, 2024
अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या जी ले जाने का प्रयास करेंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12 तीर्थ स्थलों की मुफ्त में ‘तीर्थ-यात्रा’ कराते हैं. अब तक 83,000 लोगों को ‘तीर्थ-यात्रा’ पर ले जाया गया है. कई लोगों ने कहा है उनकी इच्छा अयोध्या जी के दर्शन करने की है. हम अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या जी ले जाने का प्रयास करेंगे.