15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honey Trap: एक मिस्ड कॉल से हुई प्यार की शुरुआत और फंसता चला गया सैनिक, जानिए कैसे हुआ हनीट्रैप का शिकार?

Honey Trap: महिलाओं के संपर्क में आने का एक पैटर्न था. यह अक्सर एक मिस्ड कॉल के साथ शुरू होता था, जैसा कि प्रदीप कुमार ने जनवरी 2021 में अपने फोन पर देखा था. उन्होंने वापस कॉल किया और वे बात करने लगे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे मिस्ड कॉल देते हैं या सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करते हैं.

Honey Trap: ‘प्यार अंधा होता है’, उम्मीद है आपने भी यह कहावत जरूर सुनी होगी. लेकिन राजस्थान की एक घटना ने इस कहावत को हकीकत में बदल दिया है. दरअसल, जोधपुर में तैनात भारतीय सेना के गनर प्रदीप कुमार को रिया नाम की एक लड़की से प्यार हो गया. घंटों फोन पर बात करना, जिसमें से अधिकतर बातें वीडियो कॉल पर हुआ करते थे. दोनों लगभग 16 महीने से एक साथ थे, लेकिन कभी मिले नहीं थे. रिया ने खुद को बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल बता रखा था. यहां तक कि उसने अपनी बहन से भी प्रदीप को वीडियो कॉल पर मिलवाया था.

जिसे समझ रहा था लेफ्टिनेंट कर्नल वो निकली एक पाकिस्तानी जासूस

प्रदीप रिया से बहुत प्यार करता था. इतना प्यार की वो यह भी नहीं जान पाया कि जिसे वो भारतीय सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल समझ रहा था वो एक पाकिस्तानी जासूस है. 24 वर्षीय प्रदीप को एक पाकिस्तानी जासूस की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसे हिरासत में लेने के बाद सैन्य अधिकारियों ने उसे बताया कि वह सीधे हनीट्रैप में चला गया था. जनवरी 2021 में पहली बार जो महिला उसे मिली वो एक जासूस है इसपर उसे यकीन नहीं हुआ. प्रदीप शर्मा से पूछताछ करने वाले कई लोगों में से एक ने उससे पता किया कि बातचीत के दौरान उसने भारतीय सेना का कितना नुकसान किया है.

‘वह ऐसा नहीं कर सकती, आप लोग गलत हैं’

सूत्रों ने बताया कि जब अधिकारियों ने प्रदीप को पूरी सच्चाई बतायी तो उसने कहा कि “वह ऐसा नहीं कर सकती, आप लोग गलत हैं, वह कुछ दबाव में हो सकती है, कृपया मुझे बैंगलोर ले जाएं, मैं उससे करूंगा.” बता दें कि कुछ सबूत दिखाने के बावजूद कई दिनों तक उसे यह विश्वास नहीं हुआ कि रिया ने उसे धोखा दिया. रिया ने उसे बताया था कि उसे एक डेस्क जॉब दी गई थी. राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि कुछ और भी हैं जिन्होंने अपने जीवन को तबाह कर दिया और प्यार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया.

Also Read: Masood Azhar: मसूद अजहर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने, तालिबन ने कहा- पाक में है अजहर

एक पैटर्न से जरिये महिला जासूस आती है संपर्क में

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं के संपर्क में आने का एक पैटर्न था. यह अक्सर एक मिस्ड कॉल के साथ शुरू होता था, जैसा कि प्रदीप कुमार ने जनवरी 2021 में अपने फोन पर देखा था. उन्होंने वापस कॉल किया और वे बात करने लगे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे मिस्ड कॉल देते हैं या सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करते हैं, उसके बाद हर दिन वीडियो और वॉयस चैट के माध्यम से कॉल करते हैं और भावनात्मक रूप से उस व्यक्ति के करीब हो जाते हैं. वे सैनिकों को बहकाते हैं, अश्लील तस्वीरें साझा करते हैं और गोपनीय जानकारी और दस्तावेजों के साथ भाग लेने के लिए उन्हें बरगलाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें