23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव ट्रायंगल मर्डर मिस्ट्रीः पुलिस ने मिनटों में सुलझाया केस, गुवाहाटी के होटल में शव मिलने से मच गया था हड़कंप

तय योजना के तहत अंजलि सुरेश से होटल के बंद कमरे में मिली. लेकिन अंजलि के साथ राकेश को देखकर सुरेश भड़क गया. इस बीच सुरेश और राकेश में मारपीट होने लगी. दोनों ने मिलकर सुरेश की हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने कुछ ही देर में इतनी बड़ी साजिश से पर्दा उठा दिया. दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.

असम की गुवाहाटी पुलिस ने फाइव स्टार होटल में हुई हत्या की गुत्थी आधे दिन में ही सुलझा लिया है. साथ ही हत्या के दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद दोनों आरोपी कोलकाता भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया. पुलिस हत्या का कारण लव ट्रायंगल को बता रही है. दरअसल गुवाहाटी के एक फाइव स्टार होटल के बंद कमरे में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई थी.

लव ट्रायंगल के कारण हुई हत्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस शख्स की होटल के कमरे में लाश मिली थी उसका नाम सुरेश कांबली था. पुलिस का कहना है कि इसकी हत्या अंजलि शॉ और उसके प्रेमी राकेश शॉ ने गुवाहाटी के एक 5 स्टार होटल में कर दी थी. वहीं हत्या के बाद दोनों आरोपी कोलकाता भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए उन्हें फरार होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. जांच में पुलिस के सामने जो तथ्य सामने आये उससे  हत्या का कारण त्रिकोणीय प्यार का लग रहा था.

क्या था पूरा मामला
लव ट्रायंगल में हत्या की यह गुत्थी काफी उलझी हुई थी, लेकिन पुलिस ने इसे कुछ ही देर में सुलझा लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़की के दो प्रेमी थे. लेकिन वो पहले शख्स को छोड़ दूसरे को अपनाना चाहती थी. इसी को लेकर महिला और उसके दूसरे प्रेमी ने पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने का खतरनाक प्लान बना लिया. हालांकि पहले प्रेमी को शायद इसकी भनक लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले प्रेमी के पास लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीर थी जिसके सहारे वो लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.

पहले प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी आरोपी लड़की
आरोपी लड़की पहले प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थी इसके लिए उसने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर खतरनाक प्लान बना लिया. उन्होंने पहले से ही तय प्लानिंग के अनुसार पहले प्रेमी को बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव को होटल के कमरे में ही छोड़ कोलकाता भागने की कोशिश में एयरपोर्ट भी पहुंच गये. लेकिन पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अंजलि एक रेस्तरां में काम करती थी. यहां उसकी जान-पहचान आरोपी राकेश शॉ से हुई. हालांकि अंजलि पहले से ही सुरेश कांबली से प्रेम प्रसंग में थी, और राकेश उसपर विवाद का दबाव भी बना रहा था. इस बीच राकेश के प्रेम प्रसंग चलने के बाद अंजलि पहले प्रेमी को रास्ते से हटाने का उपाये सोचने लगी. सुरेश से छुटकारा पाने के लिए अंजलि और राकेश ने हत्या की प्लानिंग भी कर ली और घटना को अंजाम भी दे दिया.

खतरनाक प्लान के अंजलि और राकेश ने दे दिया अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंजलि और राकेश ने सुरेश को ठिकाने लगाने का मन बना लिया था. पहले हत्या कोलकाता में करने की योजना थी. इसलिए अजलि ने सुरेश को मिलने के लिए कोलकाता बुलाया. शायद सुरेश को इसकी भनक लग गई थी, इसलिए उसने मिलने
की जगह कोलकाता से बदलकर गुवाहाटी कर दिया. इसके बाद अंजलि और राकेश भी गुवाहाटी पहुंच गये और दोनों ने उसी होटल में अलग अलग कमरा बुक कर लिया.

मारपीट के बाद कर दी हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक तय योजना के तहत अंजलि सुरेश से होटल के बंद कमरे में मिली. लेकिन अंजलि के साथ राकेश को देखकर सुरेश भड़क गया. इस बीच सुरेश और राकेश में मारपीट होने लगी. मारपीट में सुरेश को चोट आई और वो घायल हो गया. इसी दौरान सुरेश के दोनों फोन लेकर अंजलि और राकेश होटल से फरार हो गये. वहीं, होटल के कर्मचारियों ने बाद में जब सुरेश का शव देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और होटल का रजिस्टर चेक किया तो अंजलि और राकेश संदिग्ध लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस मामले की पूरी जांच और दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

Also Read: ‘वेंटिलेटर पर I.N.D.I.A गठबंधन’, बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम- नीतिश कुमार ने कर दिया अंतिम संस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें